अपडेटेड 10 February 2025 at 18:12 IST

ओखला विधायक अमानतुल्ला खान पर नया मुकदमा, पुलिस के साथ धक्का-मुक्की कर बदमाश को फरार कराने का आरोप

दिल्ली पुलिस ने अमानतुल्लाह खान के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है।

Follow : Google News Icon  
New case against Okhla MLA Amanatullah Khan
New case against Okhla MLA Amanatullah Khan | Image: Republic

जतिन शर्मा

Delhi: आम आदमी पार्टी (AAP) के ओखला से नवनिर्वाचित विधायक अमानतुल्लाह खान (Amanatullah Khan) का विवादों से पीछा ही नहीं छूट रहा है। ताजा विवाद अमानतुल्लाह खान के समर्थकों की ओर से सामने आया है जिसमें AAP विधायकों से समर्थकों पर एक आरोपी को पुलिस की कस्टडी से छुड़वाने के आरोप लगे हैं।

क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर सुनील कालखंडे की टीम पर हमला कर हत्या की प्रयास के आरोपी को छुड़ाया गया है। क्राइम ब्रांच की टीम जामिया नगर इलाके में आरोपी को पकड़ने गयी थी। तभी आप विधायक के समर्थकों ने पुलिस के धक्का-मुक्की की और इसी दौरान आरोपी पुलिस के हाथों से फरार हो गया। इस मामले में अब दिल्ली पुलिस ने अमानतुल्लाह खान के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है।

अमानतुल्लाह खान के समर्थकों ने पुलिस की कार्यवाही में डाली रुकावट

Advertisement

जानकारी के अनुसार, दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की एक टीम आज एक भगोड़े को पकड़ने जामिया नगर इलाके में रेड करने गई थी जहां उसने एक भगोड़े को पकड़ भी लिया गया था। लेकिन तभी कुछ लोगों ने जिसमें कुछ आप विधायक अमानतुल्लाह खान के समर्थक भी बताए जा रहे हैं, दिल्ली पुलिस की कार्यवाही में रुकावट डाली और कुछ धक्का-मुक्की की, जिसमें वो बदमाश फरार हो गया।

पुलिस कार्यवाही में रुकावट, बदमाश फरार

Advertisement

घटना के बाद PCR कॉल की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जिन स्थानीय लोगों ने बदमाश का सपोर्ट किया उनका कहना था ये बदमाश नहीं है, जबकि पुलिस के मुताबिक वो भगोड़ा था। आप विधायक अमानतुल्लाह खान भी खुद मौके पर थे जब पुलिस कार्यवाही में रुकावट डाली गई जिससे बदमाश फरार हो गया।  क्राइम ब्रांच की टीम शाबाज खान नाम के शख्स को पकड़ने गयी थी। शाबाज पर हत्या के प्रयास का केस दर्ज था। शाबाज खान को क्राइम ब्रांच ने पकड़ भी लिया था।

इसे भी पढ़ें: AAP के अमानतुल्लाह खान फिर विवादों में, हत्या की कोशिश के आरोपी की ढाल बने समर्थक, पुलिस के हाथों से कराया फरार

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 10 February 2025 at 18:12 IST