अपडेटेड 10 February 2025 at 17:15 IST
AAP के अमानतुल्लाह खान फिर विवादों में, हत्या की कोशिश के आरोपी की ढाल बने समर्थक, पुलिस के हाथों से कराया फरार
ताजा विवाद अमानतुल्लाह खान के समर्थकों की ओर से सामने आया है जिसमें AAP विधायकों से समर्थकों पर एक आरोपी को पुलिस की कस्टडी से छुड़वाने के आरोप लगे हैं।
- भारत
- 2 min read

जतिन शर्मा
आम आदमी पार्टी को ओखला से नवनिर्वाचित विधायक अमानतुल्लाह खान का विवादों से पीछा ही नहीं छूट रहा है। चुनावों से कुछ ही पहले उनका बेटा पुलिस ने भिड़ता नजर आया और जब इसको लेकर रिपब्लिक के रिपोर्टर ने उनसे सवाल पूछा तो वो रिपोर्टर को मारने की धमकी देने लगे और वहां से जाने के लिए कहने लगे।
ताजा विवाद अमानतुल्लाह खान के समर्थकों की ओर से सामने आया है जिसमें AAP विधायकों से समर्थकों पर एक आरोपी को पुलिस की कस्टडी से छुड़वाने के आरोप लगे हैं। क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर सुनील कालखंडे की टीम पर हमला कर हत्या की प्रयास के आरोपी को छुड़ाया गया है। क्राइम ब्रांच की टीम जामिया नगर इलाके में आरोपी को पकड़ने गयी थी।
अमानतुल्लाह खान के समर्थकों ने पुलिस की कार्यवाही में डाली रुकावट
Advertisement
जानकारी के अनुसार, दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की एक टीम आज एक भगोड़े को पकड़ने जामिया नगर इलाके में रेड करने गई थी जहां उसने एक भगोड़े को पकड़ भी लिया गया था। लेकिन तभी कुछ लोगों ने जिसमें कुछ आप विधायक अमानतुल्लाह खान के समर्थक भी बताए जा रहे हैं, दिल्ली पुलिस की कार्यवाही में रुकावट डाली और कुछ धक्का-मुक्की की, जिसमें वो बदमाश फरार हो गया।
पुलिस कार्यवाही में रुकावट, बदमाश फरार
Advertisement
घटना के बाद PCR कॉल की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जिन स्थानीय लोगों ने बदमाश का सपोर्ट किया उनका कहना था ये बदमाश नहीं है, जबकि पुलिस के मुताबिक वो भगोड़ा था। आप विधायक अमानतुल्लाह खान भी खुद मौके पर थे जब पुलिस कार्यवाही में रुकावट डाली गई जिससे बदमाश फरार हो गया। क्राइम ब्रांच की टीम शाबाज खान नाम के शख्स को पकड़ने गयी थी। शाबाज पर हत्या के प्रयास का केस दर्ज था। शाबाज खान को क्राइम ब्रांच ने पकड़ भी लिया था।
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 10 February 2025 at 17:15 IST