अपडेटेड 5 June 2025 at 15:33 IST
दिल्ली के साकेत कोर्ट के अंदर बने लॉकअप में मर्डर से सनसनी फैल गई है। यहां पेशी पर आए अमन नाम के कैदी की उसी लॉकअप में बंद दो अन्य कैदियों ने हत्या कर दी। दिल्ली पुलिस के अनुसार, मृतक अमन और दोनों आरोपी कैदी तिहाड़ जेल नंबर 8 में बंद थे। दोनों को अदालती कार्यवाही के लिए साकेत कोर्ट लाया गया था।प्रारंभिक जांच में पता चला है कि कोर्ट परिसर के लॉकअप में कैदियों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ, जो हिंसक झड़प में बदल गया। इस दौरान दो कैदियों ने अमन पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना से कोर्ट परिसर में हड़कंप मच गया और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े हो गए। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया और वरिष्ठ अधिकारी भी तुरंत मौके पर पहुंचे। फिलहाल कोर्ट लॉकअप को खाली करा लिया गया है और घटना की जांच की जा रही है इस घटना ने जेल और कोर्ट परिसर की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। दिल्ली पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और मामले की गहन जांच की जा रही है।
अमन और जितेन्द्र के बीच पुरानी दुश्मनी
पुलिस ने बताया है कि जितेन्द्र और जयदेव ने मिलकर अमन पर हमला किया था। अमन और जितेन्द्र के बीच पुरानी दुश्मनी की बात भी सामने आई है। दरअसल, 2024 में मारपीट की एक घटना हुई थी, जब वे दोनों जेल से बाहर थे। उस घटना में अमन ने कथित तौर पर जितेन्द्र और उसके भाई पर चाकू से हमला किया था।
इसे भी पढ़ें- Mahua Moitra: TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने जर्मनी में रचाई शादी, 65 साल के BJD नेता पिनाकी मिश्रा बने दूल्हा
पब्लिश्ड 5 June 2025 at 14:51 IST