अपडेटेड 13 November 2025 at 06:56 IST
'आतंकियों को ऐसी सजा देगा भारत...', कैबिनेट की बैठक में मोदी सरकार ने बता दिया पूरा प्लान; जानिए दिल्ली ब्लास्ट पर क्या-क्या कहा
दिल्ली ब्लास्ट के बाद मोदी सरकार फुल एक्शन मोड में है। कैबिनेट बैठक में इस ब्लास्ट को आतंकी घटना घोषित कर दिया गया है।
- भारत
- 4 min read

दिल्ली ब्लास्ट के बाद मोदी सरकार फुल एक्शन मोड में है। कैबिनेट बैठक में इस ब्लास्ट को आतंकी घटना घोषित कर दिया गया है। वहीं, सरकार ने इस मामले की जांच को स्पीड के साथ पूरा करने का निर्देश दे दिया है।
आपको बता दें कि इस ब्लास्ट में कम से कम 12 लोगों की मौत ने पूरे देश को झकझोर दिया। वहीं, घायलों की स्थिति भी ऐसी थी, जिसे शब्दों में बयां करना आसान नहीं है। ऐसे में मोदी सरकार ने साफ कहा है कि भारत आतंकवाद के खिलाफ अपने जीरो टॉलरेंस नीति का पालन करने के लिए अडिग है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुरक्षा पर कैबिनेट समिति की बैठक की अध्यक्षता की और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से अलग से मुलाकात की।
मोदी कैबिनेट की बैठक में क्या-क्या कहा?
- 10 नवंबर 2025 की शाम को लाल किले के पास कार विस्फोट के माध्यम से देश-विरोधी ताकतों द्वारा जघन्य आतंकवादी घटना को अंजाम दिया गया। इस विस्फोट में कई लोगों की मौत हो गई और अनेक लोग घायल हुए।
- मंत्रिमंडल ने इस घटना में मरने वाले लोगों के प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है और शोकाकुल परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदनाएं व्यक्त की है।
- मंत्रिमंडल ने सभी घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करने के साथ-साथ चिकित्सा कर्मियों और पीड़ितों की सहायता और देखभाल में योगदान देने वाले आपातकालीन सेवाओं में लगे कर्मियों के त्वरित प्रयासों की सराहना की है।
- मंत्रिमंडल निर्दोष लोगों की मौत के कारण इस कायरतापूर्ण और घृणित कृत्य की कठोर शब्दों में निंदा करता है।
- मंत्रिमंडल भारत की आतंकवाद के सभी प्रारूपों के प्रति शून्य सहिष्णुता की नीति के प्रति अपनी अटूट प्रतिबद्धता को दोहराता है।
- मंत्रिमंडल ने दुनिया भर की कई सरकारों से प्राप्त एकजुटता और समर्थन के बयानों के लिए भी अपना आभार प्रकट किया।
- मंत्रिमंडल ने अधिकारियों, सुरक्षा एजेंसियों और नागरिकों द्वारा साहस और करुणा के साथ की गई समयबद्ध और समन्वित प्रतिक्रिया की सराहना की है। विपत्ति की इस घड़ी में उनका समर्पण और कर्तव्य भावना अत्यंत सराहनीय है।
- मंत्रिमंडल ने इस घटना की जांच अत्यंत तत्परता और पेशेवर ढंग से करने के निर्देश दिए हैं ताकि अपराधियों, उनके सहयोगियों और प्रायोजकों की पहचान कर उन्हें शीघ्र न्याय के कटघरे में लाया जा सके। सरकार द्वारा सर्वोच्च स्तर पर स्थिति की निगरानी लगातार की जा रही है।
- मंत्रिमंडल सरकार की इस अटूट प्रतिबद्धता को पुनः दोहराता है कि वह सभी भारतीयों के जीवन और कल्याण की रक्षा करेगी। यह राष्ट्रीय सुरक्षा और प्रत्येक नागरिक की सुरक्षा के प्रति उसके संकल्प के अनुरूप है।
तुर्की एंगल भी आया सामने
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 10 नवंबर की दिल्ली आतंकी घटना की निंदा करते हुए एक प्रस्ताव पारित किया और पीड़ितों के प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। दूसरी तरफ, अधिकारियों ने पुष्टि की कि 35 वर्षीय डॉक्टर नबी और उसके कथित सहयोगी डॉ मुजम्मिल शकील गनई ने 2022 में तुर्की का दौरा किया था, और 29 अक्टूबर को पीयूसी प्रमाण पत्र के लिए सेक्टर 27 फरीदाबाद में एक पेट्रोल पंप पर रुकने वाली हुंडई आई20 कार में नबी के साथ आए दो व्यक्ति कथित तौर पर कश्मीर स्थित प्लंबर आमिर राशिद मीर और सोनू थे, जो सेकेंड-हैंड कार डीलरशिप पर काम करते थे, जहां से मीर ने आई20 खरीदी थी।
Advertisement
चार राज्यों में तलाशी अभियान के बाद, जांचकर्ताओं ने अपराध का आरोप फरीदाबाद में पकड़े गए एक चरमपंथी मॉड्यूल पर लगाया, जो कथित तौर पर आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) से जुड़ा था। जांचकर्ताओं का कहना है कि मुख्य आरोपी नबी है, जिसने फरीदाबाद के अल फलाह अस्पताल में भर्ती होने से पहले कश्मीर में पढ़ाई और काम किया था और वह i20 चला रहा था, जिससे यह संभावना बढ़ जाती है कि आतंकवादियों का एक बड़ा समन्वित नेटवर्क सीमा पार से निर्देश प्राप्त कर रहा था।
बुधवार को, दिल्ली पुलिस ने कहा कि नबी सोमवार को कम से कम दो बार बिना मास्क के कार से बाहर निकला था, पहले कनॉट प्लेस में और फिर दिल्ली गेट के पास तुर्कमान गेट पर, जिससे साबित होता है कि वह उस कार में था जिसमें सोमवार शाम को विस्फोट हुआ। पुलिस अल फलाह विश्वविद्यालय में कार्यरत एक अन्य डॉक्टर निसार-उल-हसन की भी तलाश कर रही है, जिसे 2022 में कश्मीर सरकार ने आतंकवाद के आरोपों में बर्खास्त कर दिया था, लेकिन वह कथित तौर पर नबी के सहयोगियों में से एक बन गया।
Advertisement
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 13 November 2025 at 06:37 IST