sb.scorecardresearch

Published 14:38 IST, October 19th 2024

BREAKING: दिनदहाड़े 2 करोड़ की डकैती से सहमी दिल्ली, पार्सल के बहाने घर में घुसे 5 बदमाश और फिर..

Delhi News: बदमाशों ने बुजुर्ग दंपति के ऊपर पिस्टल और चाकू तान दिया और फिर उनके साथ मारपीट भी की। उन्होंने दोनों के हाथ-पैर बांध दिए और फिर...

Reported by: Ruchi Mehra
Follow: Google News Icon
  • share
Delhi Police
दिल्ली में लूट | Image: Shutterstock

साहिल भांबरी

Delhi News: राजधानी दिल्ली में एक बार फिर बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। बदमाश जबरन एक घर में घुसे, वहां बुजुर्ग दंपति को बंधक बनाकर करोड़ों का कैश और लाखों की ज्वेलरी लूटकर फरार हो गए। बदमाशों ने बुजुर्ग दंपति के साथ मारपीट भी की।

मामला दिल्ली के प्रशांत विहार का है। यहां बदमाश कूरियर देने के बहाने घर में घुस आए और फिर करोड़ों की डकैती की इस घटना को अंजाम दिया।

बुजुर्ग दंपति ने जैसे ही खुला गेट, तो...

दिल्ली पुलिस के मुताबिक मामला शुक्रवार (18 अक्टूबर) दोपहर 1 बजे के आसपास का है। बदमाश घर में एक पार्सल देने के बहाने से आए थे। जैसे ही बुजुर्ग ने गेट खोला तो उन्हें तेज से धक्का देकर पांच बदमाश पिस्टल और चाकू लेकर घर में दाखिल हो गए।

बदमाशों ने बुजुर्ग दंपति के ऊपर पिस्टल और चाकू तान दिया और फिर उनके साथ मारपीट भी की। उन्होंने दोनों के हाथ-पैर बांध दिए और कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद बदमाशों ने पूरे घर में जमकर उत्पाद मचाया। वह घर के दूसरे माले से करोड़ों का कैश और लाखो की ज्वेलरी लेकर फरार हो गए।

इन बदमाशों ने दंपति के मोबाइल फोन भी छिपा दिए गए थे। आखिर में बुजुर्ग महिला के हाथ खोलकर वह चोरी कर वहां से भाग निकले। महिला ने किसी राहगीर के फोन से अपने बेटे और पुलिस को घटना की जानकारी दी।

करोड़ों का कैश और ज्वेलरी लूटकर हुए फरार

जानकारी के अनुसार चोरों ने इस दौरान दंपति के घर से 2 करोड़ कैश के साथ लाखों की ज्वेलरी पर हाथ साफ कर दिया। इसमें गोल्ड चैन (2 तोले), 4 चूड़ियां (4 तोले), 2 गोल्ड सेट( 10 तोले), 100 ग्राम गोल्ड (बिस्कुट) शामिल है।

जांच में जुटी दिल्ली पुलिस

दंपति के बेटे ने पुलिस को इस घटना की जानकारी दी। इसके बाद जांच पड़ताल के लिए मौके पर पुलिस पहुंची और लूटपाट का मामला दर्ज कर जांच में जुट गई। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे CCTV कैमरे की जांच कर बदमाशों की पहचान करने में जुटी है। 

यह भी पढ़ें: दिल्ली क्राइम ब्रांच को बड़ी सफलता, सनलाइट कॉलेनी लूट मामले में एक आरोपी गिरफ्तार; 45 लाख कैश बरामद

Updated 14:38 IST, October 19th 2024