अपडेटेड 1 March 2025 at 16:57 IST
अमित शाह के साथ बैठक के बाद एक्शन में मंत्री आशीष सूद, अधिकारियों को दिए कई निर्देश; कहा- कानून-व्यवस्था में जल्द होगा सुधार
मंत्री आशीष सूद ने बताया कि अमित शाह की अध्यक्षता में दिल्ली सरकार के गृह विभाग, CM रेखा गुप्ता की मौजूदगी में समन्वय बैठक हुई। बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए।
- भारत
- 3 min read

राजधानी की कानून व्यवस्था को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में अहम बैठक हुई। बैठक में दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, दिल्ली गृह विभाग के मंत्री आशीष सूद समेत प्रशासन के कई आलाधिकारी शामिल हुए। बैठक में राष्ट्रीय राजधानी की कानून व्यवस्था, सुरक्षा के साथ-साथ बांग्लादेशी घुसपैठियों को लेकर चर्चा की हुई। गृह विभाग के मंत्री आशीष सूद ने इस बैठक को लेकर अहम जानकारी दी।
मंत्री आशीष सूद ने बताया कि गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में दिल्ली सरकार के गृह विभाग, मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की मौजूदगी में समन्वय बैठक हुई। जिसमें प्रॉसीक्यूशन, जेल, कलेक्टर, एसडीएम के माध्यम से दिल्ली की कानून व्यवस्था को लेकर बातचीत हुई। आम आदमी पार्टी पर हमला बोलते हुए मंत्री ने कहा, सरकार बहुत ही गंदी मानसिकता से काम करती थी। दिल्ली में ट्रैफिक की समस्या का निदान करने के लिए सड़क पर ,बस स्टैंड पर, रोड पर कुछ परिवर्तन होने थे। केंद्र सरकार लगातार बोलते रहे लेकिन आम आदमी पार्टी की सरकार ने कभी भी उसके बारे में समन्वय करने का प्रयास नहीं किया
केंद्र और राज्य सरकार मिलकर करेंगे काम-आशीष सूद
आशीष सूद ने आगे कहा कि कानून व्यवस्था के संदर्भ में आम आदमी पार्टी इसलिए आरोप लगाती थी कि अपने काम को छुपा सके। दिल्ली में कानून व्यवस्था को बनाने के लिए राज्य और केंद्र सरकार दोनों को मिलकर काम करना चाहिए देश का फेडरल सिस्टम भी यही कहता है। अब दिल्ली में डबल इंजन की सरकार ने काम करना शुरू कर दिया है दिल्ली के कानून व्यवस्था के समन्वय की बात हो रही है महिला सुरक्षा को लेकर कैसे कर सकते हैं।
पुलिस को चाक-चौबंद करने के निर्देश
दिल्ली सरकार के मंत्री ने बताया डबल इंजन की सरकार का यह काम है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में दिल्ली एक जीरो क्राइम राज्य बने। पुलिस और राज्य सरकार सबको मिलकर काम करना होगा केंद्र सरकार के साथ मिलकर चीजों को लागू करना है उसको करेंगे। गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली पुलिस को चाक-चौबंद करने के लिए बहुत सारे निर्देश दिए हुए हैं उन विषयों पर चर्चा हुई है पुलिस अपना काम कर रही है ।
Advertisement
रोहिंग्या को सपोर्ट करने वाले बचेंगे नहीं-आशीष सूद
इस देश में कानून तोड़कर जो आया है उन्हें जाना होगा । 200 प्रतिशत जो फर्जी आधार कार्ड पहचान पत्र बने हैं, उसकी जांच होगी रोहिंग्या जाए या बच जाए लेकिन जो उन्हें सपोर्ट करता है उन्हें इस प्रकार के दस्तावेज उपलब्ध कराते हैं। यह सुनिश्चित करेंगे कि वह नहीं बच पाए। CAG रिपोर्ट पर मंत्री ने कहा, सभी कैग रिपोर्ट आएगी, सभी पर चर्चा होगी हर क्षेत्र पर भ्रष्टाचार है हर क्षेत्र पर चर्चा होगी ।
AAP पर हमला बोलते हुए आशीष सूद ने कहा, हम शिक्षा के क्षेत्र में भी काम करेंगे। हमें वाशिंगटन पोस्ट से तारीफ नहीं चाहिए। गरीबों के बच्चों से साधारण लोगों से दुआए चाहिए कि उनके बच्चे अच्छी शिक्षा पाए, उनकी तरह आधे स्कूलों को बिना प्रिंसिपल के नहीं रखेंगे। दिल्ली राज्य का हर मुद्दा महत्वपूर्ण मुद्दा है और सब पर काम होगा।
Advertisement
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 1 March 2025 at 16:51 IST