अपडेटेड 21 August 2025 at 09:42 IST
Bomb Threat: दिल्ली के 6 स्कूलों को आज फिर मिली बम से उड़ाने की धमकी, आनन-फानन में बच्चों को वापस भेजा गया घर; जांच में जुटी पुलिस
दिल्ली के द्वारका सेक्टर 5 और प्रसाद नगर इलाके के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। आनन-फानन में बच्चों को स्कूल से वापस घर भेजा जा रहा है।
- भारत
- 2 min read

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के स्कूलों को लगातर बम से उड़ाने की धमकी मिल रही है। गुरुवार, 21 अगस्त को एक बार फिर दिल्ली के 6 स्कूलों को धमकी भरा ई-मेल आया। दिल्ली के द्वारका सेक्टर 5 और प्रसाद नगर इलाके के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है।
दिल्ली के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद आनन-फानन में बच्चों को घर वापस भेजा रहा है। दिल्ली पुलिस और अग्निशमन विभाग मौके पर मौजूद हैं। स्कूल परिसर की जांच की जा रही है।
दिल्ली के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी
द्वारका सेक्टर 5 स्थित BGS इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। प्रसाद नगर इलाके के स्कूलों को भी धमकी भरा ई-मेल आया है। दिल्ली पुलिस,डॉग स्क्वॉड, बम डिस्पोजल टीम और दमकल की टीम मौके पर मौजूद है। सभी स्कूल परिसरों की जांच की जा रही है।
50 से अधिक स्कूलों को भी मिली थी धमकी
इससे पहले बुधवार को भी सुबह-सुबह एक के बाद कई नामी गिरामों स्कूलों को धमकी भरा ई-मेल मिला था। धमकी भरे ई-मेल में स्कूल परिसर में बम होने का दावा किया गया था। दिल्ली पुलिस ने बताया था कि बुधवार को 50 से अधिक स्कूलों को ईमेल के माध्यम से बम की धमकी मिली थी। स्कूलों की गहन तलाशी ली गई थी, मगर जांच में कुछ मिला नहीं था।
Advertisement
बुधवार को नजफगढ़ और मालवीय नगर के स्कूलों को बम की धमकी मिलने के कुछ देर बाद SKV, हौज रानी, मालवीय नगर आंध्र स्कूल प्रसाद नगर के स्कूल को भी बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद हड़कंप मच गया था। सभी स्कूलों को ई-मेल के जरिए ही धमकी दी गई थी।
Advertisement
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 21 August 2025 at 09:00 IST