अपडेटेड 21 August 2025 at 07:15 IST

बिना टिकट ट्रेन में सफर, हनुमान मंदिर में किए दर्शन और फिर... CM रेखा गुप्ता पर हमला करने वाला राजकोट से कैसे पहुंचा दिल्ली?

CM Rekha Gupta Attack: सीएम रेखा गुप्ता पर हमला करने वाला आरोपी राजेश भाई खिमजी भाई सकरिया 17 अगस्त को राजकोट से निकला था। वो दिल्ली कैसे पहुंचा? इसको लेकर कई खुलासे हो गए हैं।

Follow : Google News Icon  
CM Rekha Gupta Attack news
CM Rekha Gupta Attack news | Image: ANI, Republic

Delhi CM Rekha Gupta Attack news: बुधवार, 20 अगस्त को दिल्ली के सीएम आवास पर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक शख्स ने जनसुनवाई के दौरान अचानक मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हमला कर दिया। हमलावर ने CM रेखा को थप्पड़ मारा, बाल खींचे और नीचे गिराने की कोशिश की। घटना में उन्हें कुछ चोटें भी आई। वहीं, घटना के तुरंत बाद हमलावर राजेश भाई खिमजी भाई सकरिया को पकड़ लिया गया। वे राजकोट का रहने वाला एक डॉग लवर बताया जा रहा है।  

सीएम रेखा गुप्ता के हमले के पीछे आरोपी का असली मकसद क्या था? दिल्ली पुलिस गुजरात से दिल्ली तक उसकी पूरी कुंडली खंगाल रही है। वहीं मामले में चौंकाने वाले नए-नए खुलासे भी हो रहे हैं। आरोपी शख्स राजकोट से दिल्ली कैसे आया, इसको लेकर भी जानकारी सामने आई है।

पहले गया उज्जैन, फिर ऐसे आया दिल्ली

मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी राजेश भाई 17 अगस्त को राजकोट से निकला था। पहले वो अहमदाबाद गया और यहां से उज्जैन के लिए इंदौर-गांधी नगर एक्सप्रेस ट्रेन ली। उज्जैन पहुंचकर आरोपी ने महाकाल, काल भैरव मंदिर के दर्शन भी किए। इसके बाद राजेश भाई खिमजी ने 18 अगस्त शाम को दिल्ली आने के लिए इंदौर-नई दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन पकड़ी। उसने बिना टिकट ट्रेन में सफर किया और 19 अगस्त को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचा।

दिल्ली पहुंचने पर आरोपी ने करोल बाग स्थित हनुमान मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ भी किया। पूछताछ में खुलासा किया कि उसने दिल्ली CM आवास के बाहर अनशन करने का प्लान किया था। पहले उसने सीएम आवास का पता पूछा। करोल बाग से वो शालीमार बाग पहुंचा और सीएम आवास आया। इसके बाद उसने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से मिलने का समय भी मांगा। जहां स्टाफ की ओर से उसे जानकारी दी गई कि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता जनसुनवाई के दौरान बुधवार को आम जनता से मिलती हैं।

Advertisement

इसके बाद वो वहां से चला गया। 20 अगस्त की सुबह-सुबह राजेश भाई खिमजी जनसुनवाई के लिए सीएम आवास पहुंचा। यहां मौका देखते ही उसने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर अटैक कर दिया।

राजकोट में ऑटो रिक्शा चलाता था आरोपी राजेश

आरोपी राजेश राजकोट में ऑटो रिक्शा चलाने का काम करता है। उसके परिवार में पत्नी और एक बच्चा है। वो पहली बार दिल्ली आया था।

Advertisement

आरोपी की मां ने राजकोट पुलिस को बताया कि उनका बेटा मानसिक रूप से अस्वस्थ है और उसे कुत्तों, गायों और पक्षियों से बहुत लगाव है। सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली-NCR से आवारा कुत्तों को हटाकर शेल्टर होम में रखने का जो आदेश दिया था वो उससे नाराज था।

राजेश भाई खिमजी ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर करीब 80 सेकेंड तक हमला किया था। सीएम रेखा ने अपने ऊपर अटैक को लेकर बयान देते हुए कहा कि इसके बाद वो सदमे में थीं, लेकिन अब बेहतर महसूस कर रही हैं।

कई धाराओं में दर्ज हुआ केस

वहीं मामले में दिल्ली पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 109 (1) के तहत हत्या की कोशिश का केस दर्ज कर लिया है। इसके साथ ही आरोपी राजेश पर सरकारी कर्मचारी पर हमला करने (धारा 132 BNS) और सरकारी कर्मचारी के काम में बाधा डालने (धारा 221 BNS) की धाराएं भी लगाई गई हैं। मामले में जांच फिलहाल जारी है।

यह भी पढ़ें: Delhi CM Attack: दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता पर हमला करने वाला निकला हिस्ट्रीशीटर, राजेश खिमजी पर कई आपराधिक मामले दर्ज

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 21 August 2025 at 07:15 IST