अपडेटेड 25 January 2025 at 10:08 IST

Delhi: दिल्ली-एनसीआर में FIITJEE के कई सेंटर अचानक बंद, FIR दर्ज

Delhi: दिल्ली-एनसीआर में फिटजी के कई केंद्र अचानक बंद किए गए। मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।

Follow : Google News Icon  
FIITJEE
FIITJEE के कई सेंटर अचानक बंद | Image: R Business

Delhi: दिल्ली-एनसीआर में कई फिटजी केंद्र अचानक बंद हो गए हैं और कई शिक्षकों ने महीनों से वेतन न मिलने के कारण इस्तीफा दे दिया है। यह जानकारी छात्रों और उनके अभिभावकों ने दी।

इंजीनियरिंग अभ्यर्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग प्रदान करने वाले निजी संस्थान के दो केंद्रों के खिलाफ नोएडा और गाजियाबाद में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

फिटजी की वेबसाइट के अनुसार, यह देश भर में 73 केंद्र चलाता है।

टिप्पणी के लिए फिटजी को भेजे गए ईमेल का उत्तर इस समाचार के लिखे जाने तक नहीं मिला।

Advertisement

फिटजी केंद्रों के अचानक बंद होने से लाखों रुपये की फीस का भुगतान करने वाले कई छात्र और उनके अभिभावक परेशानी में पड़ गए हैं।

फिटजी के लक्ष्मी नगर केंद्र में नामांकित एक छात्र की मां संध्या सिंह ने कहा कि उनके परिवार ने अपने बेटे के दो वर्षीय पाठ्यक्रम के लिए 5.4 लाख रुपये का भुगतान किया था।

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘‘मेरा बेटा पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर स्थित फिटजी केंद्र में इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहा था। केंद्र बिना किसी सूचना के एक सप्ताह से बंद है।’’

फिटजी के एक पूर्व शिक्षक ने कहा कि उन्होंने वेतन के अनियमित भुगतान के कारण इस्तीफा दे दिया।

गाजियाबाद तथा नोएडा स्थित फिटजी के केंद्रों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।

नोएडा के पुलिस उपायुक्त राम बदन सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि सेक्टर 62 स्थित फिटजी केंद्र के खिलाफ आपराधिक साजिश और आपराधिक विश्वासघात का मामला दर्ज किया गया है।

दूसरी प्राथमिकी गाजियाबाद के राज नगर इलाके में फिटजी केंद्र के पदाधिकारियों के खिलाफ दर्ज की गई।

ये भी पढ़ें: ट्रंप ने भारतीय-अमेरिकी पूर्व पत्रकार को ‘व्हाइट हाउस’ का उप प्रेस सचिव किया नियुक्त

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 25 January 2025 at 10:08 IST