अपडेटेड 2 March 2025 at 07:25 IST

महाकुंभ के दौरान नई दिल्ली स्‍टेशन पर हुई भगदड़ के बाद कुलियों से मिले राहुल गांधी; 40 मिनट की मुलाकात में क्या-क्या हुई बात

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी बीते दिन अचानक नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंच गए जहां उन्होंने कुलियों के बीच लगभग 40 मिनट बिताया।

Follow : Google News Icon  
Rahul Gandhi Met Porters
Rahul Gandhi Met Porters | Image: X

Rahul Gandhi Met Porters: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी अक्सर अलग-अलग जगहों पर पहुंचकर लोगों से मिलते हैं। ऐसा कई मौकों पर देखा गया है। इसी क्रम में कांग्रेस सांसद बीते दिन अचानक नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंच गए जहां उन्होंने कुलियों के बीच लगभग 40 मिनट बिताया। इस दौरान उन्होंने रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ को लेकर भी चर्चा की।

राहुल गांधी शनिवार, 1 मार्च को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचे और यहां महाकुंभ के लिए प्रयागराज जाने वाली ट्रेन पकड़ने के लिए मची भगदड़ के दौरान लोगों की मदद करने वाले कुलियों के एक ग्रुप से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने उम्मीद जताई कि सरकार इस हादसे से सबक लेते हुए यात्रियों की सुरक्षा के लिए कोई ठोस कदम उठाएगी।

अंधकार में ही इंसानियत की रोशनी चमकती है- राहुल

कांग्रेस नेता ने कुलियों के साथ मुलाकात की कुछ तस्वीरें अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर कीं। उन्होंने भगदड़ में यात्रियों की जान बचाने वाले कुलियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि अंधकार के समय में इंसानियत की रोशनी सबसे ज्यादा चमकती है।

राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा, 'अक्सर सबसे अंधकार भरे समय में ही इंसानियत की रोशनी सबसे ज़्यादा चमकती है। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ के दौरान कुली भाइयों ने इंसानियत की मिसाल पेश करते हुए कई यात्रियों की जान बचाई थी। इसके लिए मैंने देशवासियों की ओर से आज उनका धन्यवाद किया।'

Advertisement

आशा है सरकार ठोस कदम उठाएगी- नेता प्रतिपक्ष

उन्होंने आगे लिखा, 'लेकिन ऐसे हादसों से सीख लेना ज़रूरी है। भीड़ नियंत्रण, आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल, बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर और आपातकालीन व्यवस्थाओं को मजबूत करके इन्हें रोका जा सकता है। आशा है सरकार इस दिशा में ठोस कदम उठाएगी ताकि हर वर्ग के यात्री सुरक्षित यात्रा कर सकें।'

कांग्रेस नेता से मुलाकात कर क्या बोले कुली?

राहुल गांधी से मुलाकात के बाद एक कुली ने कहा कि राहुल गांधी हम सभी से मिले। वह यहां 40 मिनट तक रुके। हमने उन्हें ग्रुप डी, मेडिकल सुविधाओं समेत अपनी सभी मांगें बताईं। हमें खुशी है कि वह यहां आए।

Advertisement

15 फरवरी को मची थी भगदड़

15 फरवरी की देर रात नई रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मच गई थी जिसमें कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए थे। यह भगदड़ उस समय मची थी जब सैंकड़ों यात्री प्रयागराज जाने वाले ट्रेनों के पकड़ने के लिए दौड़ रहे थे।

इससे पहले भी कुलियों से मुलाकात कर चुके हैं राहुल

बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब राहुल गांधी ने कुलियों से मुलाकात की हो। इससे पहले साल 2023 में उन्होंने दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पहुंचकर कुलियों से बातचीत की थी। इसके अलावा पिछले साल भी वह नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर लोको पायलटों से मिले थे। 

यह भी पढ़ें: 'मदद भूले नहीं, रास्ता निकालना होगा', ट्रंप-जेलेंस्की की तीखी नोकझोंक से टेंशन में NATO, यूक्रेनी राष्ट्रपति को दी ये सलाह

 

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 2 March 2025 at 07:25 IST