अपडेटेड 31 March 2025 at 18:07 IST

दिल्ली पुलिस और NCB का जॉइंट आपरेशन, 27.4 करोड़ की ड्रग्स जब्त, गृह मंत्री अमित शाह ने दी बधाई

दिल्ली पुलिस और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) को बड़ी सफलता हाथ लगी है। दिल्ली पुलिस और एनसीबी के ज्वाइंट ऑपरेशन में 27.4 करोड़ की ड्रग्स जब्त की गई है।

Follow : Google News Icon  
Drugs worth Rs 27.4 crore seized
Drugs worth Rs 27.4 crore seized | Image: Republic

दिल्ली पुलिस और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) को बड़ी सफलता हाथ लगी है। दिल्ली पुलिस और एनसीबी के ज्वाइंट ऑपरेशन में 27.4 करोड़ की ड्रग्स जब्त की गई है। 2 दिन कर चले इस साझा अभियान में । ड्रग सिंडिकेट से जुड़े 5 लोगो को गिरफ्तार किया गया है।

NCB ओर दिल्ली पुलिस ने 2 दिन तक ज्वाइंट ऑपरेशन चलाया उसके बाद ये रिकवरी हुई है। दिल्ली के छतरपुर, तिलक नगर, और ग्रेटर नोएडा से ये बरामदगी हुई है। इस दौरान चार नाइजीरियन और एक भारतीय नागरिक गिरफ्तार हुआ है।

NCB और दिल्ली पुलिस अब यह जानने की कोशिश कर रही है कि जब्त की गई हेरोइन को भारत में कैसे और कब लाया गया। इसके साथ ही जांच एजेंसी यह भी जानने की कोशिश कर रही है कि यह हेरोइन देश के किन-किन राज्यों में सप्लाई होनी थी।

अमित शाह ने दिल्ली पुलिस और NCB को दी बधाई

Advertisement

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा इस बड़ी कामयाबी पर दिल्ली पुलिस और NCB को बधाई दी है। शाह ने कहा ड्रग्स के खिलाफ मोदी सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत, दिल्ली-एनसीआर में एक बड़े नार्को-नेटवर्क का भंडाफोड़ किया गया। NCB और दिल्ली पुलिस ने गिरोह को दबोचते हुए 27.4 करोड़ रुपये मूल्य के मेथमफेटामाइन, MDMA और कोकीन बरामद किए और पांच लोगों को गिरफ्तार किया। मैं इस बड़ी कामयाबी के लिए NCB और दिल्ली पुलिस की सराहना करता हूं।

दिल्ली पुलिस और NCB ने कैसे दिया ऑपरेशन को अंजाम?

Advertisement

दिल्ली के छतरपुर क्षेत्र में उच्च गुणवत्ता वाले मेथमफेटामाइन के लेन-देन की सूचना मिलने पर, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की संयुक्त टीम ने संदिग्धों पर नजर रखी। टीम ने एक संदिग्ध वाहन को रोका, जिसमें 5.103 किलोग्राम उच्च गुणवत्ता वाला क्रिस्टल मेथमफेटामाइन बरामद हुआ, जिसकी अनुमानित कीमत 10.2 करोड़ रुपये है। वाहन में सवार पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें चार अफ्रीकी नागरिक शामिल हैं, जो नाइजीरिया के एक प्रभावशाली परिवार से संबंधित हैं।

मौके पर की गई गहन पूछताछ और तकनीकी जांच से पता चला कि यह प्रतिबंधित सामग्री पश्चिमी दिल्ली के तिलक नगर स्थित एक अफ्रीकी किचन से लाई गई थी। जब इस किचन  की तलाशी ली गई, तो वहां से 1.156 किलोग्राम क्रिस्टल मेथमफेटामाइन, 4.142 किलोग्राम अफगान हेरोइन और 5.776 किलोग्राम MDMA (एक्स्टसी पिल्स) बरामद हुए, जिनकी कुल अनुमानित कीमत 16.4 करोड़ रुपये है। इसके अतिरिक्त, ग्रेटर नोएडा में एक किराए के अपार्टमेंट की तलाशी के दौरान 389 ग्राम अफगान हेरोइन और 26 ग्राम कोकीन भी बरामद की गई।

जांच में पता चला कि यह गिरोह अफ्रीकी युवाओं को नशीले पदार्थों की तस्करी में शामिल होने में मदद करता था और उन्हें राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र और पंजाब के प्रमुख निजी विश्वविद्यालयों में दाखिला के लिए स्टूडेंट वीजा प्राप्त करने में मदद करता था। कुछ ऐसे छात्रों के मामले में, वीजा केवल भारत में रहने का एक माध्यम था, जबकि वे ड्रग्स की आपूर्ति और क्रिप्टो करेंसी के जरिए धन हासिल करने (Crypto Conversion) में सक्रिय रूप से लगे हुए थे। इसके अलावा, इस ड्रग सिंडिकेट के संपर्कों (Backward & forward linkages) की पहचान के लिए जांच जारी है।

यह जब्ती ड्रग नेटवर्क को खत्म करने के प्रति NCB की दृढ़ प्रतिबद्धता का उदाहरण है। नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ लड़ाई में NCB नागरिकों का सहयोग चाहता है। कोई भी व्यक्ति MANAS - राष्ट्रीय नारकोटिक्स हेल्पलाइन के टोल-फ्री नंबर 1933 पर कॉल करके नशीले पदार्थों की बिक्री से जुड़ी जानकारी साझा कर सकता है।

इसे भी पढ़ें: लालू जी ने पूरा परिवार सेट कर लिया, दोनों लाल CM बनने को तैयार; तेजस्वी का सवाल- 20 बरस से क्या बिहार में तालिबान सरकार है?

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 31 March 2025 at 18:06 IST