अपडेटेड 14 December 2025 at 17:51 IST

दिल्ली में भी आतंकियों के निशाने पर थे यहूदी, 13-14 दिसंबर के लिए था आतंकी हमले का अलर्ट, इजराइली डेलिगेशन के बच्चे और परिवार टारगेट

दिल्ली सहित पूरे देश में 13-14 दिसंबर को आतंकी हमले का गंभीर अलर्ट जारी किया गया था। 13 दिसंबर 2001 संसद हमले की बरसी के कारण सुरक्षा बढ़ाई गई थी 14 दिसंबर से शुरू हो रहे यहूदी त्योहार 'हनुक्का' के दौरान भी हमले की आशंका थी।

Follow : Google News Icon  
Jews were also targeted by terrorists in Delhi a terror alert was issued for December 13-14
सुरक्षा में तैनात जवान (फाइल फोटो) | Image: ANI

ऑस्ट्रेलिया में सिडनी के बोंडी बीच पर दो आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग की है। ये हमला उस वक्त हुए जब बोंडी बीच पर करीब 2 हजार लोग यहूदी त्योहार मना रहा थे। इसी बीच अंधाधुंध फायरिंग शुरू हो गई। इस गोलीबारी में 10 लोगों की मौत हो गई और 11 घायल है। पुलिस ने एक आतंकी को ढेर कर दिया है और दूसरे संदिग्ध की पहचान नवीद अकरम के रूप में हुई है। भारत में भी 13 और 14 दिसंबर को आतंकी हमले का अलर्ट था।

राजधानी दिल्ली सहित पूरे देश में 13 और 14 दिसंबर को आतंकी हमले के खुफिया इनपुट मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट हैं। खुफिया विभाग के सूत्रों के अनुसार, इन तारीखों पर संभावित आतंकी गतिविधियों की आशंका जताई गई, जिसके चलते दिल्ली पुलिस और अन्य सुरक्षा बलों को अलर्ट पर रखा गया था।

13 दिसंबर के लिए था अलर्ट

13 दिसंबर को भारत के संसद पर 2001 में हुए आतंकी हमले की बरसी थी। 2001 में जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े आतंकियों ने संसद भवन पर हमला किया था, जिसमें कई सुरक्षाकर्मी शहीद हुए थे। इस घटना की वजह से हर साल सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहती है। इस साल भी 13 दिसंबर को दिल्ली में आतंकी हमले का अलर्ट था, लेकिन सुरक्षा एजेंसियां की सतर्कता के चलते कोई अनहोनी नहीं हुई।

यहूदियों का त्योहार था टारगेट

वहीं, 14 दिसंबर से यहूदियों का प्रमुख त्योहार 'हनुक्का' (Chanukah या Festival of Lights) शुरू हो रहा है, जो आठ दिनों तक चलता है। दिल्ली में यहूदी समुदाय की मौजूदगी को देखते हुए इस त्योहार के दौरान भी संभावित हमले की आशंका जताई गई थी। हनुक्का के दौरान यहूदी समुदाय के लोग मेनोराह जलाते हैं और अन्य धार्मिक आयोजन करते है, ऐसे में संवेदनशील स्थलों पर खतरा बढ़ जाता है।

Advertisement

इससे पहले नवंबर में दिल्ली के लाल किले के पास आत्मघाती कार विस्फोट में 15 लोगों की जान चली गई थी। जिसके बाद राजधानी पहले से ही हाई अलर्ट पर है। एजेंसियां किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पूरी तरह मुस्तैद हैं। नागरिकों से अपील की गई है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि या वस्तु की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

ये भी पढ़ें: Bondi Beach Shooting: जब गोलियां बरसा रहे थे आतंकी, शख्स ने दिखाई बहादुरी, पीछे से हमलावर को पकड़ा और फिर... VIDEO

Advertisement

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 14 December 2025 at 17:51 IST