sb.scorecardresearch

Published 13:15 IST, September 20th 2024

दिल्ली में रेलिंग से टकराई तेज रफ्तार कार, एक की मौत; चार घायल

उत्तरी दिल्ली में राजघाट के समीप तड़के एक तेज रफ्तार कार के एक रेलिंग से टकराने की दुर्घटना में दिल्ली विश्वविद्यालय के 19 वर्षीय एक छात्र की मौत हो गई।

Follow: Google News Icon
  • share
Accident
Accident | Image: ANI

Delhi News: उत्तरी दिल्ली में राजघाट के समीप बृहस्पतिवार तड़के एक तेज रफ्तार कार के एक रेलिंग से टकराने की दुर्घटना में दिल्ली विश्वविद्यालय के 19 वर्षीय एक छात्र की मौत हो गई और उसके चार दोस्त घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि इस कार में सवार पांच लोग गुरुग्राम के एक पब में जन्मदिन की पार्टी मनाकर घर लौट रहे थे। पांचों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। छात्र ऐश्वर्य पांडे को एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसे वेंटिलेटर पर रखा गया था लेकिन बृहस्पतिवार देर रात उसकी मौत हो गई।

छात्रों के शराब के नशे में होने का संदेह

पुलिस को संदेह है कि छात्र शराब के नशे में थे। हालांकि एक छात्र ने बताया कि कार चला रहा छात्र मोबाइल पर गाने बदलने में व्यस्त था। पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि कार की रफ्तार तेज थी और शांतिवन से गीताकॉलोनी के बीच चालक का वाहन पर से नियंत्रण खो गया और यह हादसा हुआ।

रेलिंग का एक हिस्सा कार में घुस गया…

पुलिस के मुताबिक, रेलिंग का एक हिस्सा कार में घुस गया। पुलिस उपायुक्त (उत्तर दिल्ली) एम.के.मीणा ने बताया कि भारतीय न्याय संहिता की धारा 281 (तेजी से वाहन चलाना) और 125 (ए) (दूसरों की जान को खतरे में डालने वाले कृत्य से चोट पहुंचाना) के तहत कोतवाली थाने में मामला दर्ज किया गया है।

उन्होंने कहा कि दुर्घटना के वास्तविक कारण का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है। सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने तीन छात्रों की मेडिकल जांच कराई और पाया कि वे शराब के नशे में थे।

यह भी पढ़ें: Elections 2024: 'मेरे 56 दिन के काम आपके 10 साल के कार्यकाल पर भारी...', CM सैनी का हुड्डा पर पलटवार

Updated 13:15 IST, September 20th 2024