अपडेटेड 29 August 2024 at 09:33 IST
दिल्ली-NCR में जमकर हुई बारिश, गर्मी से राहत; सड़कों-नालों में भरा पानी, जाम ने भी किया परेशान
Delhi Rain Update: दिल्ली-एनसीआर में लगातार बारिश होने के कारण कई इलाके और सड़के जनमग्न हो गए हैं।

Delhi Rain Update: आजकल मौसम का मिजाज कुछ बदला-बदला सा है। जहां पहाड़ों में लगातार बारिश से भूस्खलन जैसी कई घटनाएं सामने आ रही हैं वहीं कई मैदानी इलाके ऐसे हैं जहां भारी बरसात के कारण नदी-नाले उफान पर आ चुके हैं, जिसके चलते सड़कों घरों में पानी भर गया है। यही हाल इन दिनों दिल्ली का है। दिल्ली-एनसीआर में बीते कुछ दिनों से मानसून जमकर मेहरबान हो रहा है।
मानसून की बारिश से जहां दिल्ली के कुछ इलाके पानी-पानी हो गए हैं वहीं बारिश के कारण दिल्लीवालों को गर्मी से कुछ हद तक राहत भी मिली है। बारिश होने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। जिससे दिल्ली में हल्की ठंड का माहौल है, लोगों को इससे पहले जहां गर्मी से बचने के लिए एसी की जरूरत पड़ रही थी वहीं अब उन्हें पंखा भी कम करके चलाने से राहत मिल जा रही है।
हालांकि बारिश होने के कारण दिल्ली की कई सड़कें जनमग्न हो गई हैं। जिस कारण लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इतना ही नहीं छोटी गाड़ियां, जैसे कारें, साइकिल, रिक्शा आदि जैसे वाहन भी पानी में आधे डूब चुके हैं। लोगों को घुटनों से ऊपर तक पानी में गुजरकर सड़कों को पार करना पड़ रहा है। इतना ही नहीं, जलभराव की स्थिति इतनी भयावह है कि कई घरों तक में बारिश का पानी जा घुसा है।
वहीं, बारिश के कारण दिल्ली के घंटों पर लोगों को कई घंटों तक लगने वाले जाम तक का सामना करना पड़ रहा है। लोग दो-दो घंटे तक जाम में फंसे रहने के बावजूद भी अपनी मंजिल तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। आलम ये है कि लोगों को अपना वाहन छोड़ दफ्तर जाने के लिए दिल्ली मेट्रो का सहारा लेना पड़ रहा है।
Advertisement
इसके अलावा मौसम विभाग ने आज यानी गुरुवार के लिए भी दिल्ली में येलो अलर्ट घोषित किया है। ऐसे में यहां दिन में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। लिहाजा लोगों को अपना छाता और रेनकोट साथ लेकर ही बाहर निकलना चाहिए और निचले इलाकों में जाने से बचना चाहिए।
Advertisement
Published By : Kajal .
पब्लिश्ड 29 August 2024 at 09:33 IST