sb.scorecardresearch

Published 08:26 IST, August 29th 2024

गुजरात में बारिश का तांडव, दिल्ली में भी जमकर बरस रहे बादल; जानिए कैसा रहेगा अन्य राज्यों का मौसम

Weather Update: मानसून कई राज्यों में कहर बनकर बरस रहा है। आइए जानते हैं कि आज के लिए मौसम विभाग ने राज्यों के लिए क्या नया वेदर अपडेट जारी किया है।

Reported by: Kajal .
Follow: Google News Icon
  • share
IMD Issues Heavy Rainfall Warning for Odisha as Cyclonic Circulation and Low-Pressure Area Form
मौसम का हाल | Image: PTI

Weather Update: देशभर के कई हिस्सों में बादल जमकर बरस रहे हैं। ये बारिश कुछ राज्यों के लिए तो राहत बनी हुई है लेकिन कुछ राज्य ऐसे भी हैं तो लगातार बारिश होने से त्रस्त हो गए हैं। इन राज्यों में नदी नाले उफान पर आने के चलते हालात बाढ़ जैसे बन गए हैं। इतना ही नहीं मैदानी इलाकों के अलावा पहाड़ी इलाकों में भी हालात कुछ खा नहीं हैं। पहाड़ों में  लगातार बारिश होने से आए दिन भूस्खलन जैसी घटनाएं सामने आ रही हैं। जिस कारण कई रास्तों पर भी आवाजाही बंद कर दी गई है। वहीं आज फिर भारत मौसम विज्ञान विभाग ने देश के कुछ राज्यों को लेकर बारिश का अलर्ट जारी किया है। तो चलिए बिना किसी देरी के जान लेते हैं देशभर के राज्यों के मौसम का हाल कैसे रहने वाला है।

दिल्ली में बारिश

बुधवार के दिन दिल्ली में दिनभर काले बादलों का साया रहा। जिसके बाद रात को दिल्ली और आस-पास के कुछ इलाकों में जमकर बारिश हुई, जिस कारण गुरुवार सुबह दिल्लीवालों के लिए काफी सुहानी और ठंडी रही। दिल्ली के तापमान में गिरावट के साथ ही मौसम विभाग ने गुरुवार को भी दिल्ली में जमकर बारिश होने की आशंका जताई है। इस दौरान आसमान में काले बादल छाए रहेंगे। हालांकि बारिश होने से दिल्लीवालों को गर्मी और उसम से काफी हद तक राहत मिली है।

बारिश का अलर्ट

आईएमडी ने सौराष्ट्र और कच्छ में अलग-अलग जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना जताई है। जिसे लेकर रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। वहीं, ओडिशा, तटीय और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में भी कुछ जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने के आसार हैं। जिसके चलते इन राज्यों के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है।

गुजरात का मौसम

गुजरात की बात करें तो यहां पिछले तीन दिनों से भारी बारिश हो रही है, लगातार बारिश होने के चलते यहां नदी-नाले उफान पर है जिस कारण यहां बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है। वहीं मौसम विभाग ने यहां भारी से बहुत भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा राजस्थान के कुछ इलाकों में भी भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। ऐसे में यहां रहने वाले लोगों को अधिक सावधान रहने की जरूरत है।

यहां भी होगी बारिश

वहीं, मौसम विभाग ने उत्तर भारत के जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, पूर्वी गुजरात, पूर्वी कर्नाटक, तटीय ओडिशा, केरल, बिहार, सिक्किम, मेघालय और असम में भारी बारिश को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, हरियाणा, पंजाब आदि जैसे राज्यों में भी आज जमकर बारिश होने की संभावना है।

ये भी पढ़ें: गणेश चतुर्थी से हरतालिका तीज तक, September महीने में पड़ने वाले हैं कई व्रत-त्योहार, नोट करें लिस्ट

Updated 08:26 IST, August 29th 2024