अपडेटेड 15 July 2024 at 20:45 IST

GTB हॉस्पिटल हत्याकांड में हाशिम बाबा का हाथ, मास्टरमाइंड का नाम भी आया सामने; 2 आरोपी गिरप्तार

Delhi के GTB अस्पताल में वार्ड के अंदर घुसकर मरीज की हत्या करने में हाशिम बाबा के गुर्गों का नाम सामने आया है। इस मामले में 2 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है।

Follow : Google News Icon  
GTB hospital firing case
GTB हॉस्पिटल हत्याकांड में हाशिम बाबा का हाथ | Image: Republic

GTB hospital firing case: दिल्ली के GTB अस्पताल में वार्ड के अंदर घुसकर रविवार को एक मरीज की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस मामले में हाशिम बाबा गैंग का हाथ सामने आया है। दिल्ली पुलिस ने हत्या के आरोप में 2 लोगों को गिरफ्तार किया है, लेकिन वारदात का मास्टरमाइंड और फायरिंग करने वाला आरोपी अभी भी फरार चल रहा है। इस हत्या का मास्टरमाइंड फहीम उर्फ बादशाह खान है। फहीम, हाशिम बाबा का गुर्गा है।

GTB हॉस्पिटल के वार्ड नंबर 24 में रविवार को रियाजुद्दीन नाम के युवक की गोली मारकर हत्या की गई। अभी तक की जांच में सामने आया है कि रियाजुद्दीन गलती से गोलियों का शिकार हो गया था। हत्या का मास्टरमाइंड फहीम उर्फ बादशाह खान, वसीम नाम के एक बदमाश की हत्या को अंजाम देने अस्पताल पहुंचा था, लेकिन गलत पहचान की वजह से रियाजुद्दीन पर हमला कर दिया।

कौन है बदमाश वसीम?

दिल्ली पुलिस के मुताबिक अस्पताल में लगे दर्जनों CCTV को खंगाला गया है। CCTV में चार लड़कों को देखा गया, जो अस्पताल के इमरजेंसी गेट से अंदर दाखिल हुए थे। पुलिस के मुताबिक GTB हॉस्पिटल में बदमाश वसीम भर्ती है। फहीम उर्फ बादशाह खान के निशाने पर वसीम था। हाशिम बाबा गैंग के गुर्गों ने ही 13 जून को वेलकम इलाके में वसीम को गोली मारी थी। जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हमलावर GTB हॉस्पिटल में वसीम की हत्या करने आए थे।

डॉक्टरों को सुरक्षा का खतरा

इस घटना के बाद अस्पताल के रेजीडेंट डॉक्टरों ने सोमवार को अपनी सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता जताते हुए अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी। रेजीडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (RDA) के अध्यक्ष नितेश कुमार ने बताया कि सोमवार को सुबह 9 बजे हड़ताल शुरू की लेकिन आपात सेवाएं जारी हैं। RDA के प्रवक्ता ने पहले कहा था कि 'हमारी सुरक्षा बढ़ाए जाने की बार-बार की अपील को नजरअंदाज किया गया है। जब तक दिल्ली सरकार अस्पताल के भीतर सभी के लिए सुरक्षित माहौल सुनिश्चित नहीं करती, तब तक हम ड्यूटी नहीं कर सकते।'

Advertisement

ये भी पढ़ें: आय से अधिक मामले में डीके शिवकुमार को SC से लगा झटका, तो BJP ने यूं घेरा,कहा- विक्टिम कार्ड खेलना...

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 15 July 2024 at 20:45 IST