sb.scorecardresearch

Published 19:15 IST, September 27th 2024

BREAKING: MCD में बवाल के बीच BJP के लिए आई खुशखबरी, स्टैंडिंग कमेटी की 18वीं सीट पर मिली बड़ी जीत

दिल्ली नगर निगम में स्टैंडिंग कमेटी की 18वीं सीट पर BJP ने बड़ी जीत हासिल की है। बीजेपी पार्षद सुंदर सिंह तंवर (Sunder Singh Tanwar) को 115 मिले।

Reported by: Deepak Gupta
Follow: Google News Icon
  • share
Big victory on 18th seat of Standing Committee
Big victory on 18th seat of Standing Committee | Image: X- @Virend_Sachdeva

Delhi Municipal Corporation : दिल्ली नगर निगम में स्टैंडिंग कमेटी की 18वीं सीट पर भारतीय जनता पार्टी ( BJP ) ने बड़ी जीत हासिल की है। बीजेपी पार्षद सुंदर सिंह तंवर (Sunder Singh Tanwar) को 115 वोट मिले, वहीं आम आदमी पार्टी (AAP) और कांग्रेस ( Congress ) ने वोटिंग में हिस्सा नहीं लिया। 

एमसीडी की स्टैंडिंग कमेटी की 18वीं सीट पर बीजेपी की जीत पर दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बीजेपी पार्षद सुंदर सिंह तंवर के जीत की बधाई दी।

स्टैंडिंग कमेटी का चेयरमैन BJP से ही होगा- वीरेंद्र सचदेवा

वीरेंद्र सचदेवा ने लिखा, आज दिल्ली नगर निगम की स्टैंडिंग कमेटी की 18वीं सीट पर भाजपा प्रत्याशी सुंदर सिंह तंवर जी विजयी हुए; उनको बहुत-बहुत बधाई व शुभकामनाएं। इस सीट पर विपक्षी के मुकाबले सुंदर सिंह तंवर को 115 वोट मिले। इस विजय के साथ ही कुल 18 सदस्यों वाली स्टैंडिंग कमेटी में BJP के 10 सदस्य हो गए हैं व AAP के कुल 8 सदस्य ही हैं। भारतीय जनता पार्टी (BJP) का ही स्टैंडिंग कमेटी का चेयरमैन होगा अब ये सुनिश्चित हो गया है।

अतिरिक्त चुनाव आयुक्त की अध्यक्षता में हुआ चुनाव

दिल्ली नगर निगम में स्टैंडिंग कमेटी की 18वीं सीट के लिए चुनाव अतिरिक्त चुनाव आयुक्त जितेंद्र यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस चुनाव में बीजेपी के पार्षद सुंदर सिंह तंवर ने बड़ी जीत हालिस की है। इस जीत के साथ ही स्टेंडिंग कमेटी में बीजेपी के सदस्यों की संख्या बढ़कर 10 हो गई है, वहीं विपक्ष के पास 8 ही सदस्य है। स्टैंडिंग कमेटी की 18 सीट बीजेपी पार्षद कमलजीत सहरावत के लोकसभा सांसद बनने के बाद दिए इस्तीफे की वजह खाली हुई थी। 

इसे भी पढ़ें: आतंक फैलाने वालों के पास न कफन होगा न ही दफनाने के लिए दो गज जमीन- योगी

Updated 19:28 IST, September 27th 2024