अपडेटेड 27 September 2024 at 18:43 IST

'आतंक फैलाने वालों के पास न कफन होगा न ही दफनाने के लिए दो गज जमीन', J-K की धरती से योगी की ललकार

CM योगी ने कहा कि मैं पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों से कहना चाहता हूं कि यदि वे देश में कहीं भी आतंकवाद फैलाने की कोशिश करेंगे तो उनका खात्मा कर दिया जायेगा।

Follow : Google News Icon  
CM Yogi Adityanath
CM Yogi Adityanath | Image: PTI

Jammu Kashmir Election: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों को कड़ी चेतावनी देते हुए शुक्रवार को कहा कि देश में हिंसा भड़काने के किसी भी प्रयास से उनका (आतंकवादियों) खात्मा हो जायेगा।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों से कहना चाहता हूं कि यदि वे देश में कहीं भी आतंकवाद फैलाने की कोशिश करेंगे तो उनका खात्मा कर दिया जायेगा.. यह नया भारत है, जो आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं करेगा बल्कि उसे कुचल देगा और दफना देगा।’’

भारत की आतंकवाद के प्रति ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति- योगी आदित्यनाथ

योगी ने उधमपुर जिले के रामनगर इलाके में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘आज भारत की आतंकवाद के प्रति कतई सहन नहीं करने (जीरो टॉलरेंस) की नीति है। यदि पाकिस्तान के समर्थन से कोई भी जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद फैलाने की कोशिश करेगा तो उसके पास न तो ओढ़ने के लिए कफन होगा और न ही दफनाने के लिए दो गज जमीन होगी।’’

Advertisement

‘डबल इंजन सरकार’ की सफलता का उदाहरण राम मंदिर- योगी आदित्यनाथ

मुख्यमंत्री ने अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण को ‘‘डबल इंजन सरकार’’ मॉडल की सफलता बताया। उन्होंने कहा, ‘‘यदि आप ‘डबल इंजन सरकार’ का उदाहरण देखना चाहते हैं तो सबसे बड़ा उदाहरण उत्तर प्रदेश में राम मंदिर है, जो 500 साल बाद बनाया गया था। जब हमने राम मंदिर की प्रक्रिया शुरू की तो कुछ लोगों ने कहा कि यदि राम मंदिर का फैसला आया और निर्माण शुरू हुआ तो खून की नदियां बहेंगी। हमने कहा कि यह नया भारत है, जहां सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है।’’

Advertisement

योगी ने दावा किया कि पिछले साढ़े सात साल में उत्तर प्रदेश में दंगे की एक भी घटना नहीं हुई है। उन्होंने कहा, ‘‘मेरा मानना ​​है कि डबल इंजन सरकार के तहत जम्मू-कश्मीर को भी ऐसे विकास का हिस्सा बनना चाहिए।’’

सीएम योगी ने कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी बोला हमला

उन्होंने कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) पर आतंकवाद को बढ़ावा देकर राजनीतिक लाभ के लिए जम्मू-कश्मीर का शोषण करने का भी आरोप लगाया।

योगी ने कहा, ‘‘वे कौन लोग हैं जिन्होंने जम्मू-कश्मीर को धार्मिक रंग देकर उसे आतंकवाद का अड्डा बना दिया? उन्होंने लोगों का शोषण किया, पारिवारिक शासन को बढ़ावा दिया, भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया और अपने राजनीतिक लाभ के लिए आतंकवाद का समर्थन किया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा अनुच्छेद 370 को खत्म करने के साथ ही आतंकवाद की नर्सरी स्थायी रूप से बंद हो गई है।’’

अनुच्छेद 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में शांति आई- योगी आदित्यनाथ

मुख्यमंत्री ने दावा किया कि जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को निरस्त करने से पहले हिंसा से जूझ रहे क्षेत्र में शांति और समृद्धि आई है। उन्होंने कहा, ‘‘ये वही लोग हैं जिन्होंने अनुच्छेद 370 हटने से पहले कहा था कि अगर किसी ने इसे छुआ तो जम्मू-कश्मीर में खून की नदियां बह जाएंगी।’’

योगी ने कहा, ‘‘अनुच्छेद 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में शांति आई, विकास और प्रगति हुई और लोग खुश हैं, जिससे यह सर्वश्रेष्ठ राज्यों में से एक बन गया है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘भ्रष्टाचार, आतंकवाद, अलगाववाद और वंशवाद के पुराने दिन वापस नहीं लौटेंगे। जनता ने इन तीनों परिवारों को विदाई देने का फैसला कर लिया है और चुनाव के बाद उनकी विदाई तय हो जायेगी।’’

इसे भी पढ़ें: मोदी सरकार से बौखलाया पाकिस्तान, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को फोन कॉल पर जान से मारने की धमकी

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 27 September 2024 at 18:43 IST