अपडेटेड 13 September 2025 at 08:34 IST
Delhi Crime: दिल्ली में गाजियाबाद के युवक की गोली मारकर हत्या, 3 हमलावरों में ताबड़तोड़ की फायरिंग
उत्तर-पूर्वी दिल्ली के करावल नगर इलाके में शुक्रवार शाम अज्ञात हमलावरों ने 30 वर्षीय एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी।
- भारत
- 2 min read

Delhi Crime: उत्तर-पूर्वी दिल्ली के करावल नगर इलाके में शुक्रवार शाम अज्ञात हमलावरों ने 30 वर्षीय एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि गोलीबारी की घटना करावल नगर थाना क्षेत्र के कमल विहार, करावल नगर में नानक डेयरी के पास हुई। मृतक की पहचान राहुल यादव के रूप में हुई है। ऐसा बताया जा रहा है कि रोहित यादव मूल रूप से भोपुरा गाजियाबाद का रहने वाला था और किसी काम से वह करावल नगर आया था।
उस दौरान 2 से 3 हमलावरों ने अचानक उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी और मौके से फरार हो गए। अधिकारी ने कहा कि घटनास्थल की जांच के लिए फोरेंसिक टीमों को बुलाया गया है। कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है और आरोपियों की जल्द से जल्द पहचान करने और उन्हें पकड़ने के लिए कई टीमों को तैनात किया गया है। पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की जांच जारी है।
ब्लैक स्कार्पियो से आए हमलावर और ताबड़तोड़ कर दी फायरिंग
प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो एक काली रंग की स्कॉर्पियो आई जिसमें से कुछ हमलावर पिस्टल लेकर उतरे और हमलावरों ने अचानक रोहित यादव को टारगेट करके ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। उस वक्त रोहित दोस्तों संग हु्क्का पी रहा था। अचानक हुई फायरिंग से अफरातफरी मच गई। जिसकी वजह से मृतक रोहित संभल नहीं पाया और वही गिर गया।।
Advertisement
रोहित के दोस्तों को टारगेट नहीं किया गया था यानि हमलावर सिर्फ रोहित यादव को ही मारने के इरादे से आए थे। पुलिस को शक है कि वारदात के पीछे आपसी रंजिश हो सकती है लेकिन सभी एंगल पर पुलिस तफ्तीश कर रही है। पुलिस मृतक के परिवार के भी संपर्क में है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि हमलावरों की जिस गाड़ी का जिक्र किया गया है उसका पता चल सके।
इसे भी पढ़ें- 'मैं स्पा में थी, कुछ लोग आए और...', नेपाल में फंसी भारत की उपासना गिल ने सुनाई आपबीती, VIDEO डाल बताईं कैसे हैं हालात
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 13 September 2025 at 07:58 IST