पब्लिश्ड 14:15 IST, April 2nd 2024
'SC ED और HC से भी नहीं मिली राहत, फिर भी नहीं दे रहे इस्तीफा', केजरीवाल पर गौरव भाटिया का हमला
BJP नेता गौरव भाटिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आम आदमी पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा, 'एक तरफ जहां उन्हें राहत नहीं मिल रही है, दूसरी तरफ वे सभी एक साथ आ रहे हैं।'
आम आदमी पार्टी के नेता और उनके मुखिया अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल की अलग-अलग बैरकों में बंद हैं। ऐसे आम आदमी पार्टी के विधायक और समर्थक लगातार केंद्र सरकार पर हमला बोल रहे हैं। वहीं बीजेपी भी इन हमलों को लेकर लगातार पलटवार कर रही है। केजरीवाल की गिरफ्तार के बाद बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आम आदमी पार्टी पर जमकर हमला बोला है।
गौरव भाटिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आम आदमी पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा, 'एक तरफ जहां उन्हें राहत नहीं मिल रही है, दूसरी तरफ वे सभी एक साथ आ रहे हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ईडी के नौ समन का खंडन किया। मैं आम आदमी पार्टी के कुछ भ्रष्ट नेताओं से पूछना चाहता हूं, एक तरफ कट्टर बेईमान हैं तो दूसरी तरफ ईमानदार पीएम हैं। श्री केजरीवाल जिस तरह से SC के पास जाते हैं और ईडी के समन और गिरफ्तारी से सुरक्षा की मांग करते हैं और SC ने उन्हें कोई राहत नहीं दी।'
AAP को सवालों के जवाब देने होंगे- गौरव भाटिया
बीजेपी नेता गौरव भाटिया ने आप पर हमला जारी रखते हुए आगे कहा, आपको सवालों के जवाब देने होंगे, आप फिर भी ईडी कोर्ट गए और ईडी ने आपकी हिरासत बढ़ा दी है। कोर्ट ने आपके पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को राहत नहीं दी है। SC ने किसी को जमानत नहीं दी और न ही ईडी ने आपको राहत दी। दिल्ली हाई कोर्ट ने भी आपको कोई राहत नहीं दी है। जब सिसोदिया को गिरफ्तार किया गया था, तो आपने उनका इस्तीफा मांगा था क्या? आप आज इस्तीफा क्यों नहीं देते? आपने मनीष सिसौदिया से इस्तीफा मांगा। जब खुद केजरीवाल पर आरोप लगे तो आप इस्तीफा देने को तैयार नहीं हो रहे हैं। दिल्ली के लोग एक बेहतर मुख्यमंत्री चाहते हैं।
आतिशी के वार पर बांसुरी का पलटवार
इसके पहले दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी मार्लेना ने मंगलवार (2 अप्रैल) को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी पर हमला बोलते हुए इस बात का दावा किया कि उन्हें भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल होने के प्रस्ताव मिल रहे हैं। वहीं आतिशी के इस बयान के बाद तुरंत ही बीजेपी नेता बांसुरी स्वराज ने आप नेता पर पलटवार किया और बांसुरी ने आतिशी से पूछा कि अगर आपको किसी ने बीजेपी में शामिल होने का ऑफर किया तो उस शख्स का नाम बताइए।
अपडेटेड 14:33 IST, April 2nd 2024