अपडेटेड 19 April 2025 at 14:33 IST

दिल्‍ली को दहलाने आया गैंगस्‍टर कपिल सांगवान का खास गुर्गा विकास गहलोत गिरफ्तार, लोडेड पिस्‍टल बरामद

दिल्ली की सड़कों पर दहशत फैलाने की तैयारी कर रहे कुख्यात अपराधी विकास गहलोत को शनिवार की दोपहर क्राइम ब्रांच ने दबोच लिया।

Follow : Google News Icon  
Arrested
Arrested | Image: Pixabay

दिल्ली की सड़कों पर दहशत फैलाने की तैयारी कर रहे कुख्यात अपराधी विकास गहलोत को शनिवार की दोपहर क्राइम ब्रांच ने दबोच लिया। गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू के करीबी इस बदमाश को पुलिस ने एक सुनियोजित ट्रैप के जरिए द्वारका मोड़ इलाके से गिरफ्तार किया है। विकास गहलोत के पास से एक लोडेड पिस्टल बरामद हुई है। पुलिस का मानना है कि वो किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था। विकास गहलोत का नाम दिल्ली-एनसीआर की अपराध की दुनिया में कोई नया नहीं है। लंबे समय से फरार चल रहा यह अपराधी पुलिस की गिरफ्त से बचता रहा था, लेकिन क्राइम ब्रांच की लगातार निगरानी और खुफिया इनपुट्स ने आखिरकार उसे जाल में फंसा ही लिया।

सूत्रों की मानें तो विकास, विदेश में बैठे गैंगस्टर नंदू से सीधा संपर्क में था। नंदू दिल्ली में अपने गैंग को संचालित करने के लिए लगातार निर्देश दे रहा था। और उसके ऑर्डर गुर्गों तक पहुंचाने की जिम्‍मदारी विकास की थी। बताया जा रहा है कि नंदू ने दिल्ली में कई बड़ी वारदातों को अंजाम देने की योजना बनाई थी और विकास इन वारदातों को अंजाम देने के लिए पूरी तरह एक्टिव मोड में था। पुलिस को शक है कि गिरफ्तार किए गए विकास से पूछताछ में कई और चौंकाने वाले खुलासे हो सकते हैं। विकास एक्सटॉर्शन, फायरिंग के वारदातों को अंजाम देता था। विकास की गिरफ्तारी दिल्ली की सुरक्षा के लिहाज से एक बड़ी सफलता माना जा रहा है। फिलहाल पुलिस विकास से पूछताछ कर रही है और उससे मिली जानकारी के आधार पर नंदू गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश भी तेज कर दी गई है।

विकास गहलोत की क्राइम कुंडली

विकास गहलोत दिल्ली-एनसीआर के अपराध जगत में एक जाना-पहचाना नाम बन चुका था। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, उस पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें हत्या की कोशिश, अवैध हथियारों का उपयोग और जबरन वसूली शामिल हैं। लंबे समय से वह फरार चल रहा था और दिल्ली पुलिस को उसकी तलाश थी। गहलोत अपने इलाके में 'शूटर' के तौर पर कुख्यात हो चुका था, जो गैंग के लिए ज़मीन पर वारदातों को अंजाम देता था।

Advertisement

गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू, जो इस समय विदेश में है, दिल्ली और हरियाणा में संगठित अपराध का एक बड़ा चेहरा है। कहा जाता है कि नंदू ने देश छोड़ने के बाद भी अपने नेटवर्क को कमजोर नहीं होने दिया। वह विदेश से ही वीडियो कॉल्स और एन्क्रिप्टेड चैट्स के जरिए अपने गैंग को ऑपरेट कर रहा है। पुलिस सूत्रों की मानें तो नंदू ने हाल ही में दिल्ली में कुछ टारगेटेड किलिंग्स और उगाही के मामलों को अंजाम देने के लिए विकास से संपर्क किया था।

Advertisement

इसे भी पढ़ें- गैंगस्‍टर की बीबी को करती थी कॉपी, कुणाल की हत्या का था भूत सवार...जोया संग लेडी डॉन जिकरा ने दिल्ली में किए बड़े कांड
 

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 19 April 2025 at 14:33 IST