पब्लिश्ड 11:41 IST, February 2nd 2025
दिल्ली और हरियाणा पुलिस का ज्वाइंट ऑपरेशन, 5 हत्याओं का आरोपी गैंगस्टर जोगिंदर ग्योंग गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और हरियाणा पुलिस के साथ किए गए ज्वॉइंट ऑपरेशन में गैंगस्टर जोगिंदर ग्योंग को धर दबोचा गया है। जोगिंदर को फिलीपींस से डिपोर्ट किया गया

Gangster Arrested: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और हरियाणा पुलिस के साथ किए गए ज्वॉइंट ऑपरेशन में बड़ी कामयाबी मिली है। गैंगस्टर जोगिंदर ग्योंग पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। गैंगस्टर को फिलीपींस से डिपोर्ट किया गया है।
जानकारी के मुताबिक अंतर्राष्ट्रीय कुख्यात अपराधी जोगिंदर ग्योंग उर्फ जोगा डॉन काफी लंबे समय से विदेश में बैठकर अपराध को अंजाम दिला रहा था। हालांकि अब पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि जोगिंदर को 15 मामलों में दोषी करारा जा चुका है जिनमें 5 हत्या के मामले भी शामिल हैं।
ज्वॉइंट PC कर पुलिस ने दी जानकारी
दिल्ली पुलिस और हरियाणा पुलिस ने गैंगस्टर जोगिंदर की गिरफ्तारी को लेकर आज दोपहर 12 बजे संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की। दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त प्रमोद कुशवाहा ने कहा, 'यह दिल्ली पुलिस और हरियाणा STF का ज्वॉइंट ऑपरेशन था। हम गैंगस्टर जोगिंदर ग्योंग को फिलीपींस से निर्वासित कराकर लाए हैं। जोगिंदर गियोंग और इसका भाई कौशल चौधरी के करीबी सहयोगी थे। साल 2017 में इसके भाई की पुलिस मुठभेड़ में मौत हो गई थी। इसके बाद से जोगिंदर ग्योंग देश से बाहर चला गया था। इसकी गिरफ्तारी से आतंकियों के नेटवर्क को खत्म कर दिया।'
पुलिस का कहना है कि इससे गैंगस्टर के नेटवर्क को कमजोर किया जाएगा। साथ ही कहा कि मामले में आगे की कार्रवाई जल्द होगी।
कौन है गैंगस्टर जोगिंदर ग्योंग?
जानकारी के अनुसार, जोगिंदर ग्योंग उर्फ जोगा डॉन हरियाणा के कैथल जिले के ग्योंग गांव का रहने वाला है जो कि एक कुख्यात अपराधी है। जोगिंदर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मोस्ट वांटेड भी बताया जाता है। कहा यह भी जाता है कि जोगिंदर ग्योंग उर्फ जोगा डॉन हरियाणा पुलिस की वांटेड लिस्ट में दूसरे नंबर पर रहा है। जोगिंदर ने 30 दिसंबर 2017 को पानीपत में रिटायरमेंट पार्टी के वक्त जयदेव नाम एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसके बाद कैथल पुलिस ने जोगिंदर के खिलाफ इंटरपोल के माध्यम से रेड कॉर्नर नोटिस जारी करवाया था।
कभी क्रिकेटर बनने की चाह रखता था गैंगस्टर
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जोगिंदर ग्योंग उर्फ जोगा डॉन को 9 जुलाई 2024 को फिलीपींस पुलिस ने गिरफ्तार किया था। इसके बाद से जोगिंदर ग्योंग उर्फ जोगा डॉन को भारत लाने की प्रक्रिया चल रही है। जोगिंदर ग्योंग हरियाणा के कुख्यात गैंगस्टर सुरेंद्र ग्योंग का छोटा भाई है। ऐसी जानकारी है कि गैंगस्टर कभी क्रिकेटर बनने की चाह रखता था। हालांकि धीर-धीरे वह अपराध की काली दुनिया का बड़ा नाम बन गया और मोस्ट वांटेड अपराधियों की श्रेणी में शामिल हो गया। हालांकि लंबे समय बाद आखिरकार वह पुलिस के शिकंजे में आ चुका है।
अपडेटेड 14:51 IST, February 2nd 2025