अपडेटेड 18 July 2025 at 10:26 IST
Bomb Threat : दिल्ली में इस हफ्ते चौथी बार बम से उड़ाने की धमकी, 20 से ज्यादा स्कूलों को आया थ्रेट ईमेल
दिल्ली के स्कूलों को लगातार बम से उड़ाने की मिल रही धमकियों से हड़कंप मच गया है। इन थ्रेट ईमेल के बाद पुलिस मेल के सोर्स की जांच में जुट गई है।
- भारत
- 3 min read

Bomb Threat to Schools: राजधानी दिल्ली में लगातार स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकियां मिल रही हैं। यह सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। आज लगातार चौथा दिन है जब दिल्ली में 20 से ज्यादा स्कूलों में धमकी भरे मेल मिले हैं। इसके बाद से हड़कंप मच गया है। सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम और दिल्ली पुलिस पहुंची। परिसरों की जांच की जा रही है।
अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, पश्चिम विहार इलाके में स्थित रिचमंड ग्लोबल स्कूल और रोहिणी सेक्टर-3 स्थित अभिनव पब्लिक स्कूल को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली है। बम की धमकी मिलने से सभी स्कूलों में दहशत का माहौल है।
धमकी वाले पत्र में क्या लिखा?
समाचार एजेंसी एएनआई ने पुलिस के हवाले से बताया कि बम की धमकी वाले पत्र में लिखा है, 'नमस्ते। मैं आपको यह बताने के लिए लिख रहा हूं कि मैंने स्कूल की कक्षाओं में कई विस्फोटक उपकरण (ट्राइनाइट्रोटोल्यूइन) रखे हैं। विस्फोटकों को काले प्लास्टिक बैग में छिपाया गया है। मैं सभी को इस दुनिया से मिटा दूंगा। एक भी जिंदा नहीं बचेगा।'
'आप सभी कष्ट सहने के लायक…'
पत्र में आगे लिखा है, 'आप सभी कष्ट सहने के लायक हैं। मुझे अपनी जिंदगी से सच में नफरत है। इस खबर के बाद मैं आत्महत्या कर लूंगा, अपना गला और कलाई काट लूंगा। मुझे कभी मदद नहीं मिली। मनोचिकित्सकों, मनोवैज्ञानिकों, किसी ने कभी परवाह नहीं की और न ही कोई कभी परवाह करेगा। आपको बस असहाय और नासमझ इंसानों को दवा देने की परवाह है। मनोचिकित्सक आपको कभी नहीं बताते कि ये दवाएं आपके अंगों को खराब करती हैं या इनसे घिनौना वजन बढ़ता है। आप लोगों का दिमाग धोकर उन्हें यह सोचने पर मजबूर करते हैं कि मनोरोग की दवाएं उनकी मदद कर सकती हैं। लेकिन वे ऐसा नहीं करतीं। मैं इसका जीता-जागता सबूत हूं कि वे ऐसा नहीं करतीं। आप सभी इसके लायक हैं। आप भी मेरी तरह कष्ट सहने के लायक हैं।'
Advertisement
आतिशी मार्लेना ने उठाए सवाल
इस बीच दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना ने ट्वीट कर सवाल उठाए हैं। उन्होंने एक्स पर लिखा, ‘आज 20 से ज्यादा स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकियां मिली हैं! जरा सोचिए, बच्चों, अभिभावकों और शिक्षकों को कितना सदमा झेलना पड़ रहा होगा।’
उन्होंने आगे लिखा, 'दिल्ली में भाजपा के हाथ में शासन के चारों इंजन हैं, फिर भी वह हमारे बच्चों को कोई सुरक्षा नहीं दे पा रही है! स्तब्ध करने वाला है!'
Advertisement
पहले भी आ चुके हैं धमकी भरे मेल
बता दें कि इससे पहले इसी हफ्ते की शुरुआत में दिल्ली के अलग-अलग स्कूलों और कॉलेज में भी ऐसा ही धमकी भरा मेल आया था। इन धमकियों ने सुरक्षा एजेंसियों को हिला कर रख दिया है। दिल्ली पुलिस की साइबर सेल मेल के सोर्स और आईपी एड्रेस की जांच में जुटी हुई है।
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 18 July 2025 at 10:25 IST