अपडेटेड 19 April 2025 at 14:41 IST

'कमजोर दीवार पर खड़ी थी चार मंजिला इमारत...', मनोज तिवारी ने बताई मुस्तफाबाद हादसे की वजह

मुस्तफाबाद में चार मंजिला इमारत का गिरना न सिर्फ एक हादसा है, बल्कि एक चेतावनी भी कुछ ऐसे ही शब्दों में BJP सांसद मनोज तिवारी ने इस त्रासदी पर अपनी चिंता जताई।

Follow : Google News Icon  
Manoj Tiwari on Waqf Bill
मनोज तिवारी | Image: X

दिल्ली के मुस्तफाबाद में चार मंजिला इमारत का गिरना न सिर्फ एक हादसा है, बल्कि एक चेतावनी भी कुछ ऐसे ही शब्दों में BJP सांसद मनोज तिवारी ने इस त्रासदी पर अपनी चिंता जताई। उन्होंने मौके पर पहुंचकर कहा कि बचाव कार्य जारी है और कई लोग अब भी चिंताजनक हालात में मलबे के नीचे दबे हो सकते हैं। अब तक 4 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है और 11 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है, जिनमें बच्चे भी शामिल हैं।

NDRF, डॉग स्क्वॉड और पुलिस की टीमें लगातार राहत और बचाव कार्य में जुटी हैं। हादसे की असली वजह सामने नहीं आई है, लेकिन शुरुआती जानकारी के मुताबिक इमारत बहुत ही पतली दीवारों पर बनाई गई थी, जो भारी निर्माण का भार नहीं सह सकीं। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने घटना की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दे दिए हैं और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही है। इलाके में डर का माहौल है, जबकि CCTV फुटेज ने इस त्रासदी की भयावहता को और स्पष्ट कर दिया है।

CM रेखा ने जताया दुख, जांच के आदेश भी दिए

इस बीच मुस्तफाबाद की घटना पर दिल्ली की CM रेखा गुप्ता का भी बयान आया। उन्होंने घटना पर दुख जताते हुए जांच के आदेश दिए। मुख्यमंत्री ने एक्स पर लिखा, “मुस्तफाबाद में इमारत गिरने की दर्दनाक घटना से मन अत्यंत व्यथित है। घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं और दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। राहत एवं बचाव कार्यों में DDMA, NDRF, DFS और अन्य एजेंसियां सतत रूप से जुटी हैं। सभी घायलों के समुचित उपचार की व्यवस्था की गई है। इस दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में जिनकी मृत्यु हुई है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें और शोक संतप्त परिवारों को इस अपूरणीय क्षति को सहने की शक्ति दें।”

स्थानीय विधायक बोले- हादसा MCD की लापरवाही का नतीजा

डिप्टी स्पीकर और मुस्तफाबाद से विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने मौके पर पहुंचकर कहा कि यह हादसा MCD की लापरवाही और भ्रष्टाचार का नतीजा है। उन्होंने बताया कि चुनाव जीतने के बाद उन्होंने इस इमारत को खतरनाक बताया था और LG और MCD को आगाह भी किया था। बिष्ट ने कहा कि मुस्तफाबाद में कई अवैध और जर्जर इमारतें हैं, और बिजली कंपनियां गरीबों को कनेक्शन नहीं देतीं। मृतकों के परिवार को मुआवजा देने की घोषणा की गई है।

Advertisement

यह भी पढ़ें : 'कानून अगर SC ही बनाएगा तो संसद भवन बंद कर देना चाहिए', निशिकांत भड़के

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 19 April 2025 at 14:26 IST