अपडेटेड 24 May 2025 at 13:49 IST

Covid 19 Case: फिर डराने लगा कोराना, दिल्ली-गाजियाबाद के बाद अब नोएडा में मिला पहला पॉजिटिव केस; आइसोलेशन में मरीज

दिल्ली-NCR में कोरोना ने दस्तक दे दिया है। दिल्ली, गाजियाबाद और फरीदाबाद के बाद अब नोएडा में कोरोना की एंट्री हो गई है। मरीज को आइसोलेशन में रखा गया है।

Follow : Google News Icon  
first covid-19 positive case found in Noida
दिल्ली-गाजियाबाद के बाद अब नोएडा में मिला पहला पॉजिटिव केस | Image: ANI

देश भर में कोरोना (Covid-19) के मामलों में लगातार तेजी देखी जा रही है। कोरोना जितनी तेजी से पैर पसार रहा है, उसे देख अब लोगों के मन में भय होने लग रहा है। दिल्ली-एनसीआर में भी कोरोना ने एक बार फिर दस्तक दे दी है। दिल्ली, फरीदाबाद, गाजियाबाद के अब नोएडा में कोराना के मरीज मिले हैं। नोएडा में पहला पॉजिटिव केस सामने आया है, मरीज को आइसोलेशन में रखा गया है और उसकी ट्रैवल हिस्ट्री चैक की जा रही है।

दिल्ली-NCR में कोरोना ने दस्तक दे दिया है। दिल्ली, गाजियाबाद और फरीदाबाद के बाद अब नोएडा में कोरोना की एंट्री हो गई है। गौतमबुद्ध नगर जिले में कोरोना का पहला मामला केस आया है। मिली जानकारी के मुताबिक, नोएडा के सेक्टर 110 में एक 55 वर्षीय महिला में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। महिला को हल्के लक्षण नजर आए थे जिसके बाद उनका कोरोना टेस्ट कराया गया। महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। फिलहाल उसे होम आइसोलेशन में रखा गया है।

नोएडा में 55 वर्षीय महिला कोरोना पॉजिटिव 

नोएडा में 55 वर्षीय महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अब  उनके परिवार के सदस्यों के सैंपल भी जांच के लिए भेजे गए हैं। वहीं, जिला प्रशासन की ओर से कहा गया है कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है। अस्पतालों में टेस्टिंग की संख्या बढ़ाई जा रही है और जल्द ही और अधिक सैंपल जांच शुरू की जाएगी। जिला प्रशासन ने जनता से अपील की है कि घबराने की जरूरत नहीं है। स्वास्थ्य विभाग सतर्क है और सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।  

CM योगी ने अधिकारियों को दिए निर्देश

कोरोना के मामलों को देखते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिए हैं कि राज्य के सभी मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल और स्वास्थ्य इकाइयां अलर्ट मोड में रहें और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार रहें। सीएम योगी ने कहा कि कोविड-19 की पिछली लहरों के दौरान जिला अस्पतालों में बनाए गए 10-10 बेड के आईसीयू, वेंटिलेटर और ऑक्सीजन प्लांट जैसी सुविधाओं को एक्टिव रखा जाए। इन सुविधाओं की नियमित टेस्टिंग और जरूरत के हिसाब से रख रखाव सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने ये भी निर्देश दिया कि हेल्थ वर्कर्स को हेल्थ सर्विस सिस्टम से जुड़े अन्य कामों में भी ट्रेनिंग देकर प्रभावी रूप से उपयोग में लाया जाए, क्योंकि कोविड-19 के दौरान इनकी भूमिका अत्यंत सराहनीय रही है।

Advertisement

दिल्ली सरकार ने जारी की एडवायजरी 

इससे पहले फरीदाबाद में एक सिक्योरिटी गार्ड कोरोना से संक्रमित पाया गया है। एहतयातन दिल्ली की रेखा गुप्ता सरकार ने सभी सरकारी और निजी अस्पतालों के लिए एडवायजरी जारी की है। जिसमें अस्पतालों को बिस्तर, ऑक्सीजन्स, एंटीबायोटिक्स के साथ अन्य दवाओं और वैक्सीन की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।

दिल्ली सरकार की ओर जारी एडवायजरी में अस्पतालों को Bi-PAP, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, PSA जैसे सभी उपकरण चालू स्थिति में रखने को कहा गया है। इसके अलावा कोविड-19 से जुड़े सभी दिशा-निर्देशों का पालन करने के लिए कहा गया है।

Advertisement

यह भी पढ़ें: Monsoon:समय से पहले भारत में मानसून की एंट्री, केरल में झमाझम बारिश शुरू

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 24 May 2025 at 13:49 IST