अपडेटेड 31 July 2024 at 12:30 IST

Noida: झुग्गी में लगी भीषण आग में जिंदा जल गईं 3 मासूम बच्चियां, झुलसे मां-बाप अस्पताल में भर्ती

नोएडा सेक्टर 8 में एक झुग्गी बस्ती में आग लगने से 3 बच्चियों की जलकर मौत हो गई।

Follow : Google News Icon  
Fire in Noida Slum area, 3 Dead
झुग्गी में लगी भीषण आग | Image: ANI

उत्तर प्रदेश के नोएडा में भीषण अगलगी की घटना हुई है। बुधवार अहले सुबह नोएडा फेज वन थाना क्षेत्र में झुग्गी बस्ती इलाके में एक मकान में भीषण आग लग गई। आग की चपेट में आने से तीन मासूम बच्चियों की मौत हो गई। जबकि माता-पिता अस्पताल में जिंदगी मौत की जंग लड़ रहे हैं।

नोएडा सेक्टर 8 इलाके में झुग्गी बस्ती में एक घर में आग लग गई। घटना बुधवार सुबह करीब चार बजे की है। जब घर के अंदर मौजूद सभी सदस्य गहरी नींद में सो रहे थे। आग इतनी भीषण थी कि पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया। आग में झूलसने से तीन बच्चियों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, माता-पिता अस्पताल में भर्ती है जहां पिता की हालात गंभीर बताई जा रही है।

शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी आग

गौतमबुद्ध नगर के जिला मजिस्ट्रेट मनीष कुमार वर्मा ने कहा, "घटना सुबह 3-4 बजे के बीच की है। आग लगने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। बताया गया है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है। फोरेंसिक टीम मौके पर है और जांच की जा रही है। बच्चियों की मृत्यु हो गई है। उनके पिता को सफदरजंग रेफर किया गया है। बच्चियों की मां का भी प्रारंभिक उपचार किया गया है।

नींद में सो रही बच्चियों की दर्दनाक मौत

बताया गया कि जिस आग लगने की घटना हुई परिवार के सभी सदस्य सो रहे थे। नींद में सो रही बच्चियों को जान बचाने के लिए भागने का भी मौका नहीं मिला। सबसे बड़ी बच्ची की उम्र 10 साल तो दो बच्चियों की 7 और 5 साल बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। समय रहते आग पर काबू पा लिया गया वरना कई और झुग्गियां भी आग की चपेट में आ सकती थी।

Advertisement

इस वजह से हुआ हादसा

सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने तीनों बच्चियों को मृत घोषित कर दिया। मां-बाप का अस्पताल में इलाज जारी है।  पिता की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है। झुग्गी में एक ही कमरा था और कमरे में बैट्री चार्ज हो रही थी। आशंका जताई जा रही है कि चार्जिंग के दौरान ही शॉट सर्किट हुआ और उसमें आग लग गई। 

यह भी पढ़ें: Weather Update: दिल्ली में आज फिर हो सकती है 'आफत' की बारिश

Advertisement

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 31 July 2024 at 12:30 IST