sb.scorecardresearch
Advertisement

अपडेटेड July 31st 2024, 07:59 IST

Weather Update: दिल्ली में आज फिर हो सकती है 'आफत' की बारिश, IMD का ऑरेंज अर्लट

Weather Update: कई दिनों से उमस और गर्मी झेल रहे दिल्ली-एनसीआर के लोगों को आज राहत मिलने की उम्मीद है।

Reported by: Kajal .
Follow: Google News Icon
Karnataka Heavy rains
मौसम का हाल | Image: PTI/File

Weather Update: देशभर के कई राज्यों और पहाड़ी इलाकों में बारिश का दौर जारी है। बारिश होने के कारण जहां कई इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है वहीं मैदानी इलाके अब भी बारिश के लिए तरस रहे हैं। दिल्ली समेत आस-पास के कई राज्यों में लोग उमस और गर्मी के कारण काफी परेशान हैं। रुक-रुककर हो रही बारिश के चलते हवा में बेहद नमी है जिससे लोगों को चिपचिपी गर्मी से दो-चार होना पड़ रहा है। गर्मी और बारिश के बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग ने मौसम को लेकर नया वेदर अपडेट जारी किया है। आइए जानते हैं कि मौसम विभाग के मुताबिक किस राज्य का मौसम आज कैसा रहने वाला है।

दिल्ली में होगी राहत की बारिश!

बीते कई दिनों से दिल्ली-एनसीआर के लोग उमस की मार झेल रहे हैं। आलम ये है कि यहां रुक-रुककर हो रही बारिश भी लोगों को गर्मी से राहत देने में नाकाम साबित हो रही है। वहीं मौसम विभाग ने आज यानी बुधवार के लिए दिल्ली और आस-पास के इलाकों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है। आईएमडी के मुताबिक यहां मध्यम से लेकर मूसलाधार बारिश होने की संभावना है। इतना ही नहीं मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली में आने वाले 3-4 दिनों तक बारिश हो सकती है जिससे मौसम सुहाना बना रहेगा। अगर भारत मौसम विभाग का ये अनुमान सही निकलता है तो आज दिल्लीवालों को गर्मी और उमस से थोड़ी राहत मिल सकती है।

इन राज्यों में मूसलाधार बारिश के आसार

मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार को पंजाब के कई इलाकों, हरियाणा, बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में मध्यम से मूसलाधार बारिश होने की संभावना है। जिस कारण यहां रहने वाले लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिल सकती है। वहीं, जम्मू कश्मीर, लद्दाख, राजस्थान के पश्चिमी भागों, मुजफ्फराबाद, तमिलनाडु, आंतरिक कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और लक्षद्वीप में मध्यम बारिश हो सकती है।

यहां भारी बारिश की उम्मीद

आईएमडी की मानें तो मंगलवार को ओडिशा, मध्य प्रदेश, गोवा और कर्नाटक में भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में भी मध्यम से भारी बारिश होने की उम्मीद है। इसके अलावा,  पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, त्रिपुरा, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, तटीय कर्नाटक, महाराष्ट्र, गुजरात और सिक्किम में आज भारी बारिश होने के आसार हैं। लिहाजा यहां लोगों को अधिक सावधान रहने की जरूरत है।

ये भी पढ़ें: Aaj Ka Rashifal: यात्रा पर निकल सकते हैं ये राशिवाले, इनको होगा धन लाभ; पढ़ें आज का राशिफल

पब्लिश्ड July 31st 2024, 07:29 IST