अपडेटेड 18 February 2025 at 23:40 IST
दिल्ली: यमुना के वासुदेव घाट पर हुई संध्या आरती, पूजा-अर्चना के लिए इकट्ठा हुए श्रद्धालु
राजधानी में यमुना नदी के वासुदेव घाट पर मंगलवार को भव्य संध्या आरती की गई, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु पूजा-अर्चना के लिए इकट्ठा हुए।
- भारत
- 1 min read

नयी दिल्ली, 18 फरवरी (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी में यमुना नदी के वासुदेव घाट पर मंगलवार को भव्य संध्या आरती की गई, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु पूजा-अर्चना के लिए इकट्ठा हुए।
इस दौरान घाट को दीयों से सजाया गया और श्रद्धालुओं ने नदी के कायाकल्प के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।
विश्व हिंदू परिषद के दिल्ली के प्रांत मंत्री सुरेंद्र गुप्ता ने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि दिल्ली के इंद्रप्रस्थ बनने का समय आ गया है। योगियों का शासन शुरू होने वाला है और मैं माननीय उपराज्यपाल का आभार व्यक्त करना चाहता हूं, जिनके प्रयासों से यह संभव हो पाया है।’’
दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना ने अधिकारियों से यमुना की सफाई में तेजी लाने का निर्देश दिया है, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा की जीत के जश्न के दौरान नदी के पुराने गौरव को लौटाने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई थी।
Advertisement
सफाई अभियान के तहत खरपतवार निकालने वाली मशीनें और ड्रेजर पहले ही काम पर लगाए जा चुके हैं।
अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली में यमुना के पूरे 57 किलोमीटर हिस्से को साफ किया जाएगा।
Advertisement
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 18 February 2025 at 23:40 IST