अपडेटेड 18 February 2025 at 23:01 IST
UP: अंग्रेजी का विरोध करने पर सपा नेता माता प्रसाद पर भड़के मौलाना बरेलवी, कहा- उनके बच्चे इंग्लिश जानें और बाकी अनपढ़...
शहाबुद्दीन रजवी ने यूपी सरकार से मांग की है कि विधानसभा के अलावा तमाम स्कूलों और कॉलेजों में अंग्रेजी, हिन्दी, अवधि, के साथ साथ उर्दू को भी लाजीम किया जाएं।
- भारत
- 3 min read

मंगलवार (18 फरवरी) को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में बजट सत्र के दौरान भाषा को लेकर विपक्ष को जमकर घेरा। सीएम योगी ने विपक्षी सरकारों के कार्यकाल को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि ये लोग हर अच्छे कार्य का विरोध करते हैं, जो समाज और राज्य के हित में है। अपने बच्चे को इंग्लिश पढ़ाएंगे और दूसरों के बच्चे को उर्दू पढ़ाना चाहते हैं, मौलवी बनाना चाहते हैं। कठमुल्लापन की ओर ले जाना चाहते हैं। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने सीएम योगी के बयान पर विरोध कर रहे थे। इस विरोध को लेकर अब बरेली ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा की कार्यवाही के संबंध में सपा माता प्रसाद जी पर पलटवार किया है।
बरेली ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने सीएम योगी का समर्थन करते हुए नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय पर पलटवार करते हुए कहा कि भाषा कोई सी भी हो उसको सिखना चाहिए,भाषा से बैर रखना ठीक नहीं है। माता प्रसाद पांडेय जी आप अंग्रेजी भाषा की मुखालफत क्यूं कर रहे हैं, इसलिए की उनके बच्चे अंग्रेजी जाने और दूसरे लोगों के बच्चे अंग्रेजी से अनपढ़ रहें। मौलाना ने हमला जारी रखते हुए कहा कि अब इस तरह की राजनीति नहीं चल सकती है।
मौलाना शहाबुद्दी रजवी ने योगी सरकार से की ये मांग
शहाबुद्दीन रजवी ने उत्तर प्रदेश सरकार से मांग की है कि विधानसभा के अलावा तमाम स्कूलों और कॉलेजों में अंग्रेजी, हिन्दी, अवधि, के साथ साथ उर्दू को भी लाजीम किया जाएं। ताकि बच्चे सभी भाषाओं का ज्ञान हासिल कर सकें। मौजूदा समय में अंग्रेजी और अरबी भाषा इंटरनेशनल भाषा के तौर पर जानी जाती है, पूरी दुनिया में लोग इन्हीं दोनों भाषाओं का बोल चाल और लिखने पढ़ने में इस्तेमाल करते हैं, बच्चों की तरक्की के लिए जरूरी है कि सभी भाषाओं क ज्ञान हो।
अखिलेश ने भी किया सीएम योगी का विरोध
अब सीएम योगी के इस बयान पर समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव भड़क उठे और उन्होंने अपने सोशल मीडिया के एक्स प्लेटफॉर्म पर सीएम योगी को जवाब दे दिया है। अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा, 'दूसरों पर भाषागत प्रहार करके समाज में भेद उत्पन्न करनेवालों में यदि क्षमता हो तो यूपी में ऐसे वर्ल्ड क्लास स्कूल विकसित करके दिखाएं कि लोग बच्चों को पढ़ने के लिए बाहर न भेजें, लेकिन इसके लिए विश्व दृष्टिकोण विकसित करना होगा। जो आज तक आसपास के एक-दो देश ही गये हों, उनका नज़रिया कैसे इतना बड़ा हो सकता है कि वो इतना बड़ा काम कर पाएंगे।'
Advertisement
Published By : Ravindra Singh
पब्लिश्ड 18 February 2025 at 23:01 IST