अपडेटेड 27 September 2024 at 22:07 IST
MCD स्टैंडिंग कमेटी की 18वीं सीट BJP की झोली में, फिर भाजपा पार्षद ने क्यों खटखटाया SC का दरवाजा
दिल्ली नगर निगम की स्थाई समिति के चुनाव का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है।
- भारत
- 2 min read

अखिलेश राय
दिल्ली नगर निगम की स्थाई समिति के चुनाव का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। MCD में नेता विपक्ष बीजेपी पार्षद राजा इकबाल सिंह ने याचिका दायर कर सुप्रीम कोर्ट से शीघ्र सुनवाई की गुहार लगाई है।
बीजेपी पार्षद राजा इकबाल सिंह ने याचिका में मेयर शैली ओबेरॉय पर नियमों और परम्पराओं के उल्लंघन का आरोप लगाया गया है। याचिका में कहा गया है कि उपराज्यपाल के आदेश के बावजूद स्थाई समिति का चुनाव पांच अक्तूबर तक टालना सुप्रीम कोर्ट के पांच अगस्त के आदेश की अवमानना है।
स्टैंडिंग कमेटी की 18वीं सीट पर BJP की बड़ी जीत
Advertisement
दिल्ली नगर निगम में स्टैंडिंग कमेटी की 18वीं सीट पर भारतीय जनता पार्टी ( BJP ) ने बड़ी जीत हासिल की है। बीजेपी पार्षद सुंदर सिंह तंवर (Sunder Singh Tanwar) को 115 वोट मिले, वहीं आम आदमी पार्टी (AAP) और कांग्रेस ( Congress ) ने वोटिंग में हिस्सा नहीं लिया।
स्टैंडिंग कमेटी का चेयरमैन BJP से ही होगा- वीरेंद्र सचदेवा
Advertisement
वीरेंद्र सचदेवा ने लिखा, आज दिल्ली नगर निगम की स्टैंडिंग कमेटी की 18वीं सीट पर भाजपा प्रत्याशी सुंदर सिंह तंवर जी विजयी हुए; उनको बहुत-बहुत बधाई व शुभकामनाएं। इस सीट पर विपक्षी के मुकाबले सुंदर सिंह तंवर को 115 वोट मिले। इस विजय के साथ ही कुल 18 सदस्यों वाली स्टैंडिंग कमेटी में BJP के 10 सदस्य हो गए हैं व AAP के कुल 8 सदस्य ही हैं। भारतीय जनता पार्टी (BJP) का ही स्टैंडिंग कमेटी का चेयरमैन होगा अब ये सुनिश्चित हो गया है।
अतिरिक्त चुनाव आयुक्त की अध्यक्षता में हुआ चुनाव
दिल्ली नगर निगम में स्टैंडिंग कमेटी की 18वीं सीट के लिए चुनाव अतिरिक्त चुनाव आयुक्त जितेंद्र यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस चुनाव में बीजेपी के पार्षद सुंदर सिंह तंवर ने बड़ी जीत हालिस की है। इस जीत के साथ ही स्टेंडिंग कमेटी में बीजेपी के सदस्यों की संख्या बढ़कर 10 हो गई है, वहीं विपक्ष के पास 8 ही सदस्य है। स्टैंडिंग कमेटी की 18 सीट बीजेपी पार्षद कमलजीत सहरावत के लोकसभा सांसद बनने के बाद दिए इस्तीफे की वजह खाली हुई थी।
इसे भी पढ़ें: BREAKING: MCD में बवाल के बीच BJP के लिए आई खुशखबरी, स्टैंडिंग कमेटी की 18वीं सीट पर मिली बड़ी जीत
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 27 September 2024 at 22:07 IST