अपडेटेड 29 December 2025 at 12:45 IST

जमीन से आसमान तक कोहरे की मार, कम विजिबिलिटी से दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पर कम से कम 128 उड़ानें रद्द; 200 में देरी

सोमवार को घने कोहरे के कारण दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर कम से कम 128 फ्लाइट कैंसिल कर दी गईं, आठ को डायवर्ट किया गया और लगभग 200 सर्विस में देरी हुई।

Follow : Google News Icon  
Visual from Delhi's IGI airport engulfed in thick smog
दिल्ली एयरपोर्ट पर कोहरे की मार | Image: ANI

देश की राजधानी दिल्ली इन दिनों कड़ाके की ठंड और कोहरे की डबल मार झेल रही है। विजिबिलिटी कम होने की वजह से रफ्तार पर लगाम लग गई है। कोहरे की वजह से यातायात बूरी तरह प्रभावित हो गया है। सड़कों पर गाड़ियां रेंगती नजर आ रही है। ट्रेन का साथ-साथ फ्लाइटस भी घंटों लेट चल रही है। कोहरे ने जमीन से लेकर आसमान तक ब्रेक लगा दिया है। कम विजिबिलिटी की वजह से दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पर 128 उड़ानों को रद्द कर दिया गया है।

सोमवार को घने कोहरे के कारण दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर कम से कम 128 फ्लाइट कैंसिल कर दी गईं, आठ को डायवर्ट किया गया और लगभग 200 सर्विस में देरी हुई। एयरपोर्ट के एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली एयरपोर्ट पर घने कोहरे और कम विजिबिलिटी के कारण 64 डिपार्चर और 64 अराइवल कैंसिल कर दिए गए, जबकि आठ फ्लाइट को डायवर्ट किया गया।

दिल्ली एयरपोर्ट पर 128 उड़ाने रद्द

दिल्ली एयरपोर्ट ऑपरेटर DIAL ने X पर एक पोस्ट में कहा कि रनवे पर विजिबिलिटी बेहतर हो रही है, लेकिन कुछ फ्लाइट के डिपार्चर और अराइवल पर असर पड़ सकता है। एयरलाइंस कंपनियों जैसे एयर इंडिया और इंडिगो ने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की है, जिसमें यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे एयरलाइन के ऑफिशियल कम्युनिकेशन चैनलों से अपडेट रहें, एयरपोर्ट पहुंचने और चेक-इन प्रक्रियाओं के लिए अतिरिक्त समय दें, और उसी के अनुसार अपनी यात्रा की योजना बनाएं।

यात्रियों की बढ़ी परेशानी

दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल (IGI) एयरपोर्ट पर घने कोहरे के कारण फ्लाइट ऑपरेशन में भारी दिक्कतें आ रही हैं और CAT III कंडीशंस के तहत काम किया जा रहा है। घने कोहरे की वजह से दिल्ली एयरपोर्ट पर कई फ्लाइट्स में देरी हुई है और कई कैंसिल हो गई हैं, जिससे यात्री फंस गए हैं। फ्लाइट्स कैंसिल होने की वजह से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। IMD ने ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि अगले कुछ दिनों तक कोहरे की स्थिति बनी रह सकती है। लोगों को सलाह दी गई है कि वे यात्रा से पहले मौसम अपडेट चेक करें।

Advertisement

यह भी पढ़ें: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर ट्रक-बस की जोरदार टक्कर, चालक की मौके पर मौत

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 29 December 2025 at 12:35 IST