अपडेटेड 29 December 2025 at 11:52 IST

Rajasthan: अलवर में भीषण सड़क हादसा, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर ट्रक-बस की जोरदार टक्कर, चालक की मौके पर मौत

राजस्थान के अलवर जिले में सोमवार सुबह दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर कोहरे की वजह से दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां एक बस और ट्रक में जोरदार टक्कर हो गई।

Follow : Google News Icon  
 Alwar Road accident
अलवर में भीषण सड़क हादसा | Image: Republic

कोहरे का कहर पूरे उत्तर भारत में देखने को मिल रहा है। आए-दिन सड़क दुर्घटनाओं की खबरें आ रही है। ताजा मामला राजस्थान के अलवर का है। रैणी थाना क्षेत्र में भारी कोहरे के चलते दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर अहले सुबह केन्ट्रा और बस की जोरदात भिड़ंत हो गई। हादसे में केन्ट्रा (छोटा ट्रक) चालक की मौके पर ही मौत हो गई।

राजस्थान के अलवर जिले में सोमवार सुबह दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर कोहरे की वजह से दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। रैणी थाना क्षेत्र में एक बस और ट्रक आपस में टकरा गए। इस जोरदार टक्कर में कैंटर चालक आसिफ की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ट्रक में सवार दो युवक सलमान और बिलाल गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा एक्सप्रेस-वे के चैनेज नंबर 147.7 पर हुआ।

ट्रक चालक की मौके पर मौत

केन्ट्रा चालक मृतक आसिफ अमरोहा, उत्तर प्रदेश का रहने वाला था। उसके साथी सलमान और बिलाल गंभीर रूप से घायल हैं। हादसे के सूचना पर रैणी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक चालक आसिफ के शव को रैणी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। घायल सलमान और बिलाल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तीनों ही अमरोहा (उत्तर प्रदेश) के निवासी बताए जा रहे हैं।

टक्कर के बाद पलटा ट्रक

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी भयानक थी कि कैंटर का आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और बॉडी अलग हो गई। वहीं, बस का अगला भाग भी बुरी तरह चकनाचूर हो गया। हादसा इतनी तेजी से हुआ कि दोनों वाहनों के चालकों को संभलने का मौका ही नहीं मिला। पूरे सड़क पर दोनों वाहनों के टूटे हुए हिस्से बिखर गए।

Advertisement

कोहरे की वजह से हादसा

प्रारंभिक जांच में घना कोहरा हादसे का प्रमुख कारण माना जा रहा है। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक अलवर भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर यातायात सुचारू कराया तथा दुर्घटना के कारणों की विस्तृत जांच शुरू कर दी है।
 

यह भी पढ़ें; टाटा एर्नाकुलम एक्सप्रेस की दो बोगियों में लगी भीषण आग; एक यात्री की मौत

Advertisement

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 29 December 2025 at 11:49 IST