अपडेटेड 10 August 2025 at 13:14 IST

DSSSB Recruitment 2025 : DSSSB ने 615 पदों पर निकाली भर्ती, एक लाख से अधिक होगी सैलरी, 18 अगस्त से आवेदन शुरू

दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड ने बंंपर भर्ती निकाली है। वैकेंसी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए के सरकारी नौकरी पाने का अच्छा मौका है। इसके लिए 18 अगस्त, 2025 से आवेदन शुरू हो रहे हैं।

Follow : Google News Icon  
DSSSB Recruitment 2025
DSSSB Recruitment 2025 | Image: Canva (सांकेतिक फोटो)

DSSSB Recruitment 2025 : सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। दिल्ली सबोर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन बोर्ड (DSSSB) ने 615 पदों के लिए भर्ती निकाली है, जिसके लिए आवेदन 18 अगस्त, 2025 से शुरू होने जा रहे हैं। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन आयोग की ऑफिसियल वेबसाइट https://dsssb.delhi.gov.in/ पर जाकर किया जा सकता है। 

615 पदों के लिए आवेदन 18 अगस्त से शुरू होकर, 16 सितंबर, 2025 तक चलेगा। DSSSB ने केयरटेकर, असिस्टेंट सुपरिंटेंडेंट, फॉरेस्ट गार्ड और जूनियर इंजीनियर समेत अलग-अलग पदों को मिलाकर कुल 615 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। इस बंपर भर्ती के लिए सभी  विभागों में रिक्त पदों को भरा जाएगा। इनमें कुल 615 पदों (Non Teaching Post) गैर- शैक्षणिक पद निर्धारित किए गए हैं।

आवेदन शुल्क

  • सामान्य/OBC/EBC: 100 रुपये
  • SC/ST/PH/ Women: 00 रुपये
  • शुल्क का भुगतान: ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा।

योग्यता और आयु सीमा

अलग-अलग पदों पर आवेदन करने के लिए अलग-अलग योग्यता है। इन पदों के लिए आवेदन करने हेतु 10वीं, 12वीं, ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। आयु की गणना 1अगस्त, 2025 के आधार पर की जाएगी।

  • न्यूनतम उम्र- 18 साल
  • अधिकतम उम्र- 27-32 साल (पोस्ट के अनुसार)

परीक्षा पैटर्न 

इन पोस्ट पर परीक्षा का पैटर्न सभी पदों के लिए अलग-अलग होता है। इसके लिए ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की जाएगी, जिसमें बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs) होते हैं। इसमें नेगेटिव मार्किंग भी होती है और हर गलत उत्तर देने पर 0.25 अंक काटा जाता है विषय की बात करें तो सामान्य अध्ययन, सामान्य विज्ञान, हिंदी, अंग्रेजी, रीजनिंग और अंकगणित के प्रश्न पुछे जाते हैं। अभ्यार्थी को परीक्षा के लिए 2 घंटे का समय दिया जाता है।

Advertisement
  • सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों लिए 40% अंक प्राप्त करने होंगे
  • SC/ST और दिव्यांग अभ्यर्थियों को 40% अंक 
  • OBC के लिए 35% अंक प्राप्त करने अनिवार्य हैं।

चयन प्रक्रिया

परीक्षा में पास होने के बाद Document Verification, Interview और Medical Examination के हिसाब से मेरिट तैयार की जाएगी। मेरिट लिस्ट में जिन अभ्यर्थियों का नाम होगा उसके आधार पर उन्हें चयन किया जाएगा।

इसे भी पढे़ं - Bihar Police Driver Constable Recruitment 2025 : बिहार में 12वीं पास युवाओं के लिए बंपर भर्ती, इस तारीख तक करें आवेदन 

Advertisement

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 10 August 2025 at 13:13 IST