अपडेटेड 2 February 2025 at 11:28 IST

Delhi Weather: दिल्ली की वायु गुणवत्ता ‘बेहद खराब’ श्रेणी में, तापमान 24 डिग्री सेल्सियस

Delhi Weather: राजधानी दिल्ली की वायु गुणवत्ता ‘बेहद खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई है।

Follow : Google News Icon  
A layer of fog covers the National Capital as the cold wave grips the city.
दिल्ली का मौसम | Image: ANI/ Twitter

Delhi Weather: राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को न्यूनतम तापमान 11.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से तीन डिग्री अधिक है।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने पूरे दिन मध्यम से घना कोहरा छाए रहने का अनुमान जताया है और अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है।

सुबह साढ़े आठ बजे आर्द्रता का स्तर 97 प्रतिशत दर्ज किया गया।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, दिल्ली की वायु गुणवत्ता में गिरावट जारी है, सुबह नौ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 339 था, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है।

Advertisement

शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच को ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच को ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच को ‘खराब’, 301 से 400 के बीच को ‘बेहद खराब’ तथा 401 से 500 के बीच को ‘गंभीर’ माना जाता है।

Advertisement

ये भी पढ़ें: Maharashtra: ठाणे में बिजली चोरी के आरोप में आठ लोगों पर मामला दर्ज

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 2 February 2025 at 11:28 IST