अपडेटेड 23 March 2025 at 09:56 IST

Delhi Weather: दिल्ली में वायु गुणवत्ता ‘मध्यम’ श्रेणी में, न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस दर्ज

Delhi Weather: दिल्ली में रविवार को न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

Follow : Google News Icon  
Delhi weather update
दिल्ली का मौसम | Image: X

Delhi Weather: दिल्ली में रविवार को न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो मौसम के औसत तापमान से 2.3 डिग्री कम है। मौसम विभाग ने यह जानकारी दी।

मौसम विभाग ने दिन में आसमान साफ ​​रहने तथा अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान जताया है। 

राजधानी में सुबह साढ़े आठ बजे आर्द्रता का स्तर 67 प्रतिशत रहा।

ये भी पढ़ें: Raviwar Ke Niyam: रविवार को करें इन नियमों का पालन, सूर्यदेव बरसाएंगे कृपा

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, दिल्ली में सुबह नौ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 169 दर्ज किया गया, जो ‘मध्यम’ श्रेणी में आता है। 

Advertisement

एक्यूआई शून्य से 50 के बीच ‘अच्छा’, 51-100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101-200 के बीच ‘मध्यम’, 201-300 को ‘खराब’, 301-400 को ‘बहुत खराब’ और 401-500 को ‘गंभीर’ माना जाता है।

ये भी पढ़ें: Petrol-Diesel Price Update: पेट्रोल-डीजल के नए दाम जारी, यहां करें फटाफट चेक

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 23 March 2025 at 09:56 IST