अपडेटेड 6 January 2026 at 12:04 IST
Delhi Water Crisis: हैदरपुर प्लांट की पाइपलाइन डैमेज, रोहिणी-रिठाला-बादली में कम से कम 24 घंटे बंद रहेगी पानी की सप्लाई
दिल्ली में हैदरपुर प्लांट की पाइपलाइन डैमेज होने की खबर सामने आ रही है। जिससे रोहिणी, रिठाला और बादली में 24 घंटे तक पानी की आपूर्ति प्रभावित हो रही है। जानें दिल्ली जल बोर्ड ने क्या अपील की, पढ़ें पूरी खबर।
- भारत
- 2 min read

Delhi Haiderpur Pipeline Damage: दिल्ली जल बोर्ड (DJB) ने बताया है कि हैदरपुर वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट से निकलने वाली 800 एमएम की मुख्य पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गई है। इस वजह से उत्तर दिल्ली के कई इलाकों में पानी की आपूर्ति प्रभावित हो रही है। प्रभावित इलाके रिठाला, रोहिणी के सेक्टर-16, सेक्टर-17 रोहिणी, सरदार कॉलोनी, अमर ज्योति कॉलोनी। रोहिणी सेक्टर-15, 18, 19, शाहबाद दौलतपुर, समयपुर, बादली, बादली इंडस्ट्रियल एरिया (फेज-1, 2, 3), सिरसपुर, सूरज पार्क, राजा विहार और आसपास के क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति प्रभावित रहेगी।
DJB के मुताबिक, मरम्मत का काम तेजी से चल रहा है, लेकिन गहरी लाइन और साइट की तकनीकी दिक्कतों के कारण इसमें करीब 24 घंटे से अधिक का समय लग सकता है। उम्मीद है कि 8 जनवरी की सुबह तक पानी की सप्लाई सामान्य हो जाएगी। बोर्ड ने लोगों से पानी का सावधानीपूर्वक इस्तेमाल करने और जरूरत पड़ने पर जल इमरजेंसी नंबर पर टैंकर मंगाने की अपील की है। इससे पहले सोनिया विहार प्लांट की मरम्मत से दक्षिण दिल्ली के कई इलाके प्रभावित हुए थे।
कब तक ठीक होगी पाइपलाइन
दिल्ली जल बोर्ड ने कहा है कि इन सभी इलाकों में 8 जनवरी की सुबह तक पानी फिर से शुरू होने की उम्मी है। यहां के स्थानिय निवासियों से अपील की जा रही है कि, जरूरत के मुताबिक ही पानी के टैंकरों की व्यवस्था के लिए संबंधित जल इमरजेंसी सेवाओं को जानकारी देकर मदद मांगी जा सकती है।
पानी के टैंकर मांगने के लिए हेल्पलाइन नंबर नोट करें
पानी की कमी होने पर टैंकर मंगवाने के लिए दिल्ली जल बोर्ड (DJB) के हेल्पलाइन नंबर 1916 या टोल-फ्री नंबर 1800117118 पर संपर्क करें। आप WhatsApp नंबर 9650291021 (8383068300) पर भी शिकायत दर्ज करा सकते हैं, जहां पानी की उपलब्धता के आधार पर 3 घंटे के भीतर टैंकर भेजने की कोशिश की जाती है और ध्यान रहें ये यह सेवा निशुल्क है।
Advertisement
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 6 January 2026 at 12:04 IST