Published 10:22 IST, August 24th 2024
दिल्ली के तिलक नगर में फिर आधी रात ताबड़तोड़ फायरिंग, इस बार नामी मिठाई की दुकान को बनाया निशाना
पश्चिमी दिल्ली के तिलक नगर इलाके में दो हथियारबंद हमलावरों ने एक मिठाई की दुकान पर गोलीबारी की।
पश्चिमी दिल्ली के तिलक नगर इलाके में दो हथियारबंद हमलावरों ने एक मिठाई की दुकान पर गोलीबारी की। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि यह घटना शुक्रवार रात 11 बजे ‘सिंगला स्वीट शॉप’ के बाहर हुई। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि शुरुआती जानकारी के अनुसार दो लोग मोटरसाइकिल पर आए और उन्होंने दुकान के सामने के शीशे पर गोलियां चलाई।
इसके बाद वे फरार हो गए। उन्होंने बताया कि घटनास्थल से चार खाली कारतूस बरामद किए गए हैं लेकिन किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और जांच शुरू कर दी गई है। अधिकारी के अनुसार यह जबरन वसूली का मामला प्रतीत हो रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘अधिक जानकारी जुटाने और हमलावरों का पता लगाने के लिए कई टीम गठित की गई हैं।’’
फायरिंग की वजह अभी साफ नहीं
पुलिस के मुताबिक तिलक नगर मार्किट में बनी सिंगला स्वीट्स की दुकान पर कई गोलियां चलीं। मामला बीती रात 11 बजे के आसपास का है। स्थानीय पुलिस कर्मचारी तिलक नगर मुख्य बाजार में गश्त पर थे, तो उन्हें पता चला कि कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने सिंगला स्वीट्स की दुकान पर गोलियां चलाई हैं।
क्राइम टीम और ऑपरेशंस यूनिट तुरंत मौके पर पहुंच गए। मौके से पुलिस को कुछ खाली खोके बरामद हुए हैं। पुलिस ने आर्म्स एक्ट सहित कई अन्य धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। जांच की जा रही है। CCTV कैमरों को खंगाला जा रहा है और हमलवारों के बैकवर्ड और फ़ॉरवर्ड रूट को ट्रैक किया जा रहा है। फिलहाल अभी फायरिंग की वजह अभी साफ नही हो पाई है।
इसे भी पढ़ें- विधवा का था पड़ोसी से संबंध, अबॉर्शन के दौरान हुई मौत, जिंदा बचे बच्चे को डॉक्टर ने बेच दिया
Updated 10:22 IST, August 24th 2024