अपडेटेड 22 August 2024 at 14:22 IST

विधवा का था पड़ोसी से संबंध, अबॉर्शन के दौरान हुई मौत, जिंदा बचे बच्चे को डॉक्‍टर ने बेच दिया

बुलंदशहर में डिबाई के एक हॉस्‍पिटल में विधवा महिला की गर्भपात के दौरान मौत के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है।

Follow : Google News Icon  
grater noida pregnant widow aborted
grater noida pregnant widow aborted | Image: Pixabay

बुलंदशहर में डिबाई के एक हॉस्‍पिटल में विधवा महिला की गर्भपात के दौरान मौत के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है। सन्न कर देने वाला खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि गर्भपात के दौरान अधिक रक्तस्राव के चलते महिला की मौत हो गई थी लेकिन उसका बच्चा जिंदा है।

बच्चे को क्‍लिनक संचालक ने हरियाणा की एक फैमिली को दो लाख रुपए में बेच दिया था। पुलिस ने अब उस फैमिली को खोज लिया है और बच्चे को बरामद कर लिया है। प्री मैच्योर होने के चलते बच्चा स्‍वस्‍थ नहीं है इसलिए पुलिस ने उसे चाइल्ड वेलफेयर कमिटी को सौंप दिया है। अब ये कमेटी बच्‍चे को सही गोंद में देगी ताकि उसका भरण-पोषण अच्‍छे से हो सके।

विधवा का था पड़ोसी से संबंध, हो गई प्रेग्‍नेंट

जानकारी के मुताबिक छह अगस्त को कस्बे के समीप आरएंडआर कॉलोनी में रहने वाली एक विधवा महिला संदिग्ध परिस्थितियों में घर से लापता हो गई थी। विधवा महिला के बेटे ने 15 अगस्त को जेवर कोतवाली में अपनी मां के गुमशुदा होने का मुकदमा दर्ज करवाया था। पुलिस ने इस मामले में विधवा महिला के पड़ोसी प्रेमी जमशेद को हिरासत में लेकर घटना का खुलासा किया था। पुलिस के मुताबिक, जमशेद के विधवा महिला से अवैध संबंध थे। इसके चलते महिला गर्भवती हो गई थी।

Advertisement

प्रेमी ने लोक लज्जा की वजह से विधवा महिला का बुलंदशहर के डिबाई में एक अस्पताल में गर्भपात करवाया था। गर्भपात के दौरान महिला की मौत हो गई थी, जबकि उसका बच्चा जीवित रहा। पुलिस ने मामले में खुलासा करते हुए आरोपी प्रेमी और एक झोलाछाप दंपति समेत एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार किया था। इस घटना में शामिल चार आरोपी फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश में जुटी है। पुलिस ने अब इस मामले में विधवा महिला के बच्चे को भी बरामद कर लिया है।

Advertisement

इसे भी पढ़ें- मरियम ने की अयोध्‍या की तारीफ तो भड़क गया शौहर, चेहरे पर खौलती दाल फेंक बोल दिया- तलाक, तलाक, तलाक

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 22 August 2024 at 14:22 IST