अपडेटेड 9 May 2025 at 16:09 IST

भारत-पाकिस्‍तान तनाव के बीच दिल्‍ली के इस इलाके में बजा एयर हमले का सायरन, मंत्री के मौजूदगी में हुई मॉकड्रिल

नागरिक सुरक्षा निर्देशालय ने आईटीओ स्थित पीडब्ल्यूडी हेडक्वार्टर में इंस्टॉल किए गए एयर सायरन की टेस्टिंग की।

Follow : Google News Icon  
Delhi: Testing of air raid sirens installed at PWD headquarters in ITO is underway
भारत-पाकिस्‍तान तनाव के बीच दिल्‍ली के इस इलाके में बजा एयर हमले का सायरन, मंत्री के मौजूदगी में हुई मॉकड्रिल | Image: X- ANI

भारत-पाकिस्तान युद्ध के बीच दिल्‍ली में आज दोपहर 3 बजे से एयर सायरन की मॉकड्रिल की गई। नागरिक सुरक्षा निर्देशालय ने आईटीओ स्थित पीडब्ल्यूडी हेडक्वार्टर में इंस्टॉल किए गए एयर सायरन की टेस्टिंग की। इस दौरान हवाई हमले का सायरन बजाया गया। सायरन की आवाज करीब करीब 4 किलोमीटर तक सुनाई दी। इस दौरान दिल्ली सरकार में मंत्री परवेश वर्मा भी मौजूद रहे। आपको बता दें कि दिल्ली पुलिस नागरिकों की सुरक्षा के लिए दिन-रात डटी हुई है। वहीं, भारतीय सेना पाकिस्तान को हर मोर्चे पर करारा जवाब दे रही है। देश एकजुट है और दुश्मनों को हराने का जज्बा बुलंद।

दिल्ली सरकार के नेतृत्व में सिविल डिफेंस के वालंटियर ने लोगों से इस दौरान शांत रहने और पैनिक न होने की अपील की। साथ ही सिविल डिफेंस के वालंटियर ने लोगों को बताया कि अगर हमला होता है तो कैसे अपना और अपने परिवार का बचाव कर सकते है। आपको बता दें कि भारत-पाकिस्तान युद्ध के बीच दिल्ली हाई अलर्ट पर है। राजधानी की सुरक्षा के लिए दिल्ली पुलिस हर चौराहे, हर गली में मुस्तैद है। कहीं कोई दुश्मन घुसपैठ न कर सके, इसके लिए वाहनों की सख्त चेकिंग की जा रही है। लाल किला, इंडिया गेट जैसे महत्वपूर्ण इलाकों में आम लोगों की आवाजाही रोकी गई है। सड़कों से लेकर आसमान तक सरकार की पैनी नजर है।

एतिहासिक स्‍थलों की बढ़ाई गई सुरक्षा

भारत-पाकिस्तान सीमा पर बढ़ते तनाव के बीच दिल्ली में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। खासकर लाल किला और कुतुब मीनार जैसे ऐतिहासिक स्थलों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। सीसीटीवी कैमरों से निगरानी तेज़ कर दी गई है ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई हो सके। दिल्ली पुलिस का यह कदम पर्यटकों और नागरिकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है। वहीं, ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना ने पाकिस्तान की ओर से हो रहे ड्रोन और सीजफायर उल्लंघनों का मुंहतोड़ जवाब दिया है। देश पूरी तरह सतर्क और एकजुट है।

Advertisement

इसे भी पढ़ें- देखो-देखो... बम आ रहा है, धर्मशाला में इस चीयरलीडर के साथ क्या हुआ?

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 9 May 2025 at 16:09 IST