अपडेटेड 9 May 2025 at 13:47 IST

देखो-देखो... बम आ रहा है, धर्मशाला में मैच रद्द होते ही इस चीयरलीडर के साथ क्या हुआ? VIDEO ने मचाई खलबली

IPL 2025: धर्मशाला में खेला गया दिल्ली कैपिटल्स बनाम पंजाब किंग्स मैच भी रद्द कर दिया गया। स्टेडियम में मौजूद एक चीयरलीडर ने डरावना वीडियो शेयर किया है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Follow : Google News Icon  
dharamshala cheerleader video viral said bomb in coming after pbks vs dc match called off india Pakistan war
धर्मशाला में चीयरलीडर के साथ क्या हुआ था? | Image: X

Dharamshala Cheerleader Video: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बाद बीसीसीआई ने बड़ा फैसला लिया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आईपीएल 2025 को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। गुरुवार को धर्मशाला में खेला गया दिल्ली कैपिटल्स बनाम पंजाब किंग्स मैच भी रद्द कर दिया गया। धर्मशाला में मौजूद एक चीयरलीडर ने डरावना वीडियो शेयर किया है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

इस वीडियो में देख सकते हैं कि ये चीयरलीडर काफी डरी और सहमी हुई नजर आ रही है। ये वीडियो DC बनाम PBKS मैच रद्द होने के बाद का है। विदेशी महिला ने मोबाइल से स्टेडियम के हालात और आसपास के माहौल को दिखाते हुए कहा कि ये बहुत डरावना था। सबलोग घबराए हुए थे और चिल्ला रहे थे कि देखो...देखो बम आ रहा है।

धर्मशाला में चीयरलीडर का वीडियो वायरल

गुरुवार को पाकिस्तान ने धर्मशाला से 85 किलोमीटर दूर पठानकोट सहित कई शहरों में ड्रोन हमले की नाकाम कोशिश की थी। Indian Defence System ने पाक के अटैक का करारा जवाब दिया और 50 से अधिक ड्रोन को हवा में नष्ट कर दिया। इसी बीच धर्मशाला में हो रहे मैच को रोकने का फैसला किया गया और बीसीसीआई अधिकारियों ने स्टेडियम में मौजूद दर्शकों को बाहर निकलने को कहा। मैदान पर मौजूद फ्लडलाइट को भी बंद कर दिया गया था।

चीयरलीडर के साथ क्या हुआ था?

ऐसा नहीं था कि धर्मशाला में मैच के दौरान कोई हमला हुआ था। बीसीसीआई ने एतिहातन इस मुकाबले को रद्द करने का फैसला किया था। इसके पीछे की मुख्य वजह ये थी कि धर्मशाला से 85-90 किलोमीटर दूर पठानकोट में पाकिस्तान ड्रोन हमले की कोशिश कर रहा था, लेकिन भारतीय सेना उनके इस इरादे पर पूरी तरह से पानी फेर रही थी। हालांकि, तनाव की स्थिति में आम लोगों का डरना लाजमी है। इस चीयरलीडर के साथ भी ऐसा ही हुआ। उसने वीडियो बनाते हुए कहा, 'ये बहुत भयानक था। सब डरे हुए थे। चिल्ला रहे थे कि बम आ रहा है। अभी भी यहां डर का माहौल है। हम जल्दी से धर्मशाला से बाहर जाना चाहते हैं। मुझे उम्मीद है कि बीसीसीआई हमें यहां से बाहर भेज देगा।

Advertisement

आईपीएल 2025 सस्पेंड

बता दें कि आईपीएल 2025 में अब तक 58 मुकाबले खेले गए हैं। ग्रुप स्टेज में अभी भी 12 मैच होना बाकी है। इसके बाद प्लेऑफ में तीन और फिर फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इसका मतलब है कि आईपीएल 2025 में अभी 16 मैच बाकी हैं। भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के कारण बीसीसीआई ने मेगा इवेंट को सस्पेंड कर दिया है। बीसीसीआई नई तारीखों की घोषणा जल्द करेगा। 

इसे भी पढ़ें: IPL 2025 Suspended: आईपीएल सस्पेंड... भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच BCCI का बड़ा फैसला, कब खेले जाएंगे बाकी मुकाबले?

Advertisement

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 9 May 2025 at 13:47 IST