अपडेटेड 16 July 2025 at 10:28 IST

Delhi : आज फिर 5 स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, 3 दिन से मिल रहे मेल

बुधवार को दिल्ली के 5 स्कूलों- सेंट थॉमस (द्वारका), वसंत वैली (वसंत कुंज), मदर इंटरनेशनल (हौज खास), रिचमंड ग्लोबल (पश्चिम विहार) और सरदार पटेल विद्यालय (लोधी एस्टेट) को बम से उड़ाने की धमकी भरे ईमेल और कॉल मिले।

Follow : Google News Icon  
delhi schools get another bomb threat Today
आज फिर दिल्ली के 5 स्कूलों को धमकी | Image: X

Delhi School Bomb Threat : दिल्ली में स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने का सिलसिला जारी है। बुधवार की सुबह दक्षिणी दिल्ली के वसंत वैली और द्वारका के सेंट थॉमस स्कूल समेत 5 स्कूलों को धमकी भरे कॉल और ईमेल मिले हैं। इन स्कूलों में द्वारका का सेंट थॉमस, वसंत कुंज का वसंत वैली, हौज खास का मदर इंटरनेशनल और पश्चिम विहार का रिचमंड ग्लोबल स्कूल और लोधी एस्टेट का सरदार पटेल विद्यालय शामिल हैं।

आज लगातार तीसरा दिन है, जब दिल्ली में शैक्षणिक संस्थानों को इस तरह की धमकियां मिल रही हैं। दिल्ली पुलिस और अग्निशमन विभाग ने तत्काल कार्रवाई करते हुए स्कूल परिसरों को खाली कराया और बम निरोधक दस्ते, डॉग स्क्वॉड, साइबर विशेषज्ञों और अन्य आपातकालीन टीमों को तैनात किया। सेंट थॉमस स्कूल को सुबह 5:26 बजे और वसंत वैली स्कूल को सुबह 6:30 बजे धमकी भरा ईमेल प्राप्त हुआ। दिल्ली पुलिस पूरी सतर्कता के साथ मामले की जांच कर रही है।

मंगलवार को भी मिली धमकी

पुलिस के अनुसार, पिछले तीन दिनों में लगभग 10 स्कूलों और एक कॉलेज को इस तरह की धमकियां मिल चुकी हैं। सोमवार को चाणक्यपुरी के नेवी चिल्ड्रन स्कूल, द्वारका के सीआरपीएफ स्कूल और रोहिणी के एक स्कूल को भी इसी तरह के ईमेल प्राप्त हुए थे। मंगलवार को सेंट थॉमस स्कूल और दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफंस कॉलेज को धमकी भरे मेल मिले थे।

मंगलवार को जब द्वारका में सेंट थॉमस स्कूल और दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफंस कॉलेज को बम से उड़ाने की धमकी के बाद दिल्ली पुलिस का बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वॉड, दिल्ली फायर ब्रिगेड और स्पेशल स्टाफ की टीमें मौके पर पहुंचे। सेंट थॉमस स्कूल और सेंट स्टीफंस कॉलेज को खाली करा लिया गया है, लेकिन पुलिस को किसी भी जगह पर कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। धमकी मेल के जरिए दी गई थी। 

Advertisement

ये भी पढ़ें : भारत के बाजारों तक होगी अमेरिका की पहुंच? ट्रंप बोले- इंडोनेशिया जैसी भारत से भी होगी डील, बयान के क्या हैं मायने?
 

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 16 July 2025 at 10:28 IST