अपडेटेड 10 August 2025 at 12:52 IST

Delhi में मौत बनकर दौड़ी थार, पॉश इलाके में फुटपाथ पर 2 लोगों को कुचला, सड़क पर घंटों पड़ी रही लाश

दिल्ली के चाणक्यपुरी थाने क्षेत्र में तालकटोरा स्टेडियम के सामने तेज रफ्तार कार ने पैदल जा रहे दो लोगों को कुचल दिया। हादसे में एक शख्स की मौत मौके पर ही हो गई।

Follow : Google News Icon  

राजधानी दिल्ली में एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला है। शहर के पॉश इलाके में एक तेज रफ्तार थार ने पैदल जा रहे  दो लोगों को कुचल दिया। हादसे में एक की मौके पर मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है। पुलिस ने थार चालक को गिरफ्तार कर लिया है।

दिल्ली के 11 मूर्ति के पास चाणक्यपुरी के पॉश इलाके में रविवार सुबह यह दर्दनाक हादसा हुआ। राष्ट्रपति भवन से महज 2 किलोमीटर की दूरी पर तालकटोरा स्टेडियम के सामने तेज रफ्तार कार ने पैदल जा रहे दो लोगों को कुचल दिया। हादसे में एक की मौत मौके पर ही हो गई, हद तो तब हो गई जब शख्स की लाश घंटों सड़क पर पड़ी रही। 

तेज रफ्तार की वजह से हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक, रविवार की सुबह दो युवक सड़क पर पैदल चल रहे थे, तभी तेज रफ्तार बेकाबू कार ने दोनों को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद थार डिवाइडर से टकरा गई, जिससे गाड़ी का अगला हिस्सा बुरी तरह छतिग्रस्त हो गया। पहिया भी खुलकर बाहर आ गया।

दोस्त की कार चला रहा था आशीष

दिल्ली डीसीपी देवेश कुमार महला ने कहा, "आज चाणक्यपुरी में सुबह करीब 6:30 बजे हमारी पेट्रोलिंग गाड़ी ने देखा कि एक एक्सीडेंट हुआ है। कार चालक का नाम आशीष है और वो गुडगांव से शकरपुर की ओर जा रहा था। गाड़ी उसके दोस्त की थी। फुटपाथ पर उसकी टक्कर 2 लोगों से हुई, जिसमें एक की मौत हो गई और दूसरा घायल है। कार चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। आगे की जांच जारी है...हम पीड़ितों की पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं..."

Advertisement

कार के अंदर से शराब की बोतल बरामद

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि एक शख्स की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के करीब एक घंटे बाद तक मृतक की लाश सड़क पर ही पड़ी रही, फिर पुलिस को घटना की सूचना मिली तो पुलिस आनन-फानन में मौके पर पहुंची। पुलिस ने थार चालक को गिरफ्तार कर लिया है। कार के अंदर से शराब की बोतल मिली है। जिसकी फोरेंसिक टीम जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें: 'मेरी चूड़ियां तोड़ी, मुझे जमीन पर...' आरजी कर पीड़िता की मां का आरोप

Advertisement

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 10 August 2025 at 11:06 IST