पब्लिश्ड 09:56 IST, January 11th 2025
BREAKING: दिल्ली में भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार ऑडी ने दूसरी कार को मारी टक्कर, ड्राइवर की मौत
दिल्ली के भीकाजी कामा प्लेस के पास फ्लाईओवर पर एक तेज रफ्तार ऑडी ने दूसरी कार को टक्कर मार दी। हादसे में ड्राइवर की मौके ही मौत हो गई।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के भीकाजी कामा प्लेस के पास भीषण सड़क हादसा हो गया है। यहां एक तेज रफ्तार ऑडी ने दूसरी तरफ से आ रही अर्टिगा को जोरदार टक्कर मार दी हादसे में अर्टिगा कार के ड्राइवर की मौत हो गई। वहीं, घटना के बाद ऑडी सवार ऑडी छोड़कर फरार हो गया। हादसा भीकाजी कामा प्लेस के पास फ्लाईओवर पर हुआ।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार को सुबह घना कोहरा छाया रहा। कोहरे के कारण दृश्यता कम हो गई। जिसके वजह से यातायात सेवा भी प्रभावित रही। सड़कों पर गाड़ियां रेंगती नजर आई है। विजिबिलिटी कम होने की वजह से सड़क हादसे की संभावना बढ़ जाती है। शनिवार को साउथ वेस्ट दिल्ली भीकाजी कामा प्लेस के पास बड़ा सड़क हादसा हो गया।
ऑडी ने मारी दूसरी कार को टक्कर
दिल्ली पुलिस ने बताया कि साउथ वेस्ट दिल्ली के सफदरजंग एन्क्लेव इलाके में सड़क पर एक कार की दूसरी कार से टक्कर होने पर उसके ड्राइवर की मौत हो गई। दूसरी कार का ड्राइवर फरार है। मामले की जांच की जा रही है। अब तक की जांच के मुताबिक दोनों कारों में ड्राइवर के अलावा कोई और नहीं था फ्लाईओवर पर दो कारें आपस में टकरा गईं। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा के जरिए ऑडी कार चलाने वालों का पता लग रही है।
CCTV फुटेज से ऑडी कार चालक पहचान
पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा के जरिए ऑडी कार चलाने वालों का पता लग रही है। वहीं, मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फिलहाल उसकी पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस मामले में संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
अपडेटेड 13:48 IST, January 11th 2025