अपडेटेड 7 January 2026 at 15:03 IST

Delhi: तुर्कमान गेट मस्जिद के पास जहां हुआ पथराव, वहां दिल्ली ब्लास्ट से पहले गया था आतंकी उमर

दिल्ली में तुर्कमान गेट की फैज-ए-इलाही मस्जिद के पास देर रात बुलडोजर एक्शन हुआ, अवैध अतिक्रमण हटाने पर लोगों ने पुलिस पर पथराव भी किया, जानें क्या है पूरा मामला

Follow : Google News Icon  
Delhi: FIR Registered After Stone-Pelting Incident at Turkman Gate, Around 10 Detained
दिल्ली में फैज ए इलाही मस्जिद के पास क्यों चलाए बुलडोजर? | Image: ANI

Turkman Gate Delhi: दिल्ली में फेज ए इलाही मस्जिद के पास बुलडोजर एक्शन हुआ है। तुर्कमान गेट की ये वही मस्जिद है जहां आतंकी उमर ने लालकिले ब्लास्ट से पहले नमाज अदा की थी। दरअसल, इस मस्जिद के आसपास अवैध रूप से बनी डिस्पेंसरी और कई दुकानें जमींदोज कर दी गईं। वहीं, मस्जिद के बाहर का एक सीसीटीवी सामने आया था जिसमें विस्फोट से भरी गाड़ी लेकर आतंकी उमर मस्जिद के बाहर पहुंचा था। जिससे सामने आया कि दिल्ली लाल किले ब्लास्ट का आतंकी सुसाइड बॉम्बर उमर उन नबी धमाके को अंजाम देने से पहले इस मस्जिद में गया था।

खुलासे के बाद रात के वक्त (6 जनवरी) दिल्ली नगर निगम ने इस रामलीला मैदान के पास बने अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए बड़ी कार्रवाई की। तुर्कमान गेट इलाके में 10 बुलडोजर और 15 से ज्यादा JCB मशीनों ने डेमोलेशन का काम शुरू किया। इस दौरान हालात तनावपूर्ण हो गए। मस्जिद के बाहर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए और नारेबाजी करने लगे।  

आतंकी उमर का मस्जिद कनेक्शन

दिल्ली लालकिले ब्लास्ट का मुख्य संदिग्ध डॉ. उमर मोहम्मद है, जिसे उमर उन नबी के नाम से भी जाना जाता है, ब्लास्ट से कुछ घंटे पहले पुरानी दिल्ली के तुर्कमान गेट स्थित फैज-ए-इलाही मस्जिद के पास CCTV में नजर आया। जांच एजेंसियों के मुताबिक, उसने यहां नमाज अदा की और फिर विस्फोटक से भरी कार लेकर रेड फोर्ट पार्किंग पहुंचे।

फरीदाबाद से दिल्ली आया था आतंकी उमर 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उमर फरीदाबाद से दिल्ली आया था और रास्ते में कई जगह रुका। फिलहाल उसके सहयोगी डॉ. मुजम्मिल शकील और डॉ. अदील राथर को पहले गिरफ्तार किया जा चुका है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) मामले की जांच कर रही है, जिसमें अस्पताल-आतंक नेटवर्क की भी कड़ी जुड़ी हो सकती है। इसलिए NIA अभी भी लगातार मामले में जांच कर रही है। 

Advertisement

दिल्ली लाल किला ब्लास्ट की घटना 10 नवंबर 2025 को दिल्ली के रेड फोर्ट मेट्रो स्टेशन गेट नंबर 1 के पास हुई थी, एक Hyundai i20 कार में विस्फोट होता है, जिसमें 15 लोगों की मौत हो गई और 2 दर्जन लोग घायल हो गए। 

यह भी पढ़ें: 5 से लेकर 15 लाख तक...KGMU में धर्मांतरण की थी रेट लिस्ट,जांच में खुलासा

Advertisement

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 7 January 2026 at 15:03 IST