अपडेटेड 15 November 2025 at 22:32 IST
Delhi Crime : घर में घुसकर लड़की के सिर में मारी गोली, दूसरे कमरे में युवक के सीने पर फायरिंग, दिल्ली के पंजाबी बाग में कत्ल
दिल्ली में पंजाबी बाग के पुराने स्लम क्वार्टर में गोली मारकर युवती की हत्या कर दी गई है। घर में एक युवक भी घायल हालात में मिला, जिसे तुरंत अस्पताल भेजकर उसका इलाज करवाया गया।
- भारत
- 3 min read

Delhi Crime News: दिल्ली के पंजाबी बाग थाना इलाके में सुबह के वक्त पुलिस को जानकारी मिली कि पुराने स्लम क्वार्टर में मकान नंबर 28B में एक महिला और एक पुरुष घायल हालत में पड़े हुए हैं। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। कमरे के अंदर एक युवती का शव मिला, जिसकी पहचान 24 वर्षीय मुस्कान के रूप में हुई।
शुरुआती जांच में मृतक महिला के सिर पर गोली लगने के निशान पाए गए हैं। उसी घर के दूसरे कमरे में 25 साल के नीरज गंभीर रूप से घायल मिले। उसके सीने में भी गोली लगी थी, जिसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज फिलहाल चल रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक, मुस्कान और नीरज एक-दूसरे को पहले से जानते थे। बताया जा रहा है कि मुस्कान की शादी किसी और से हुई थी, लेकिन हाल ही में उसका तलाक हो गया। फिलहाल जो वारदात हुई है, वो मुस्कान के घर में हुई है।
फोरेंसिक टीम जुटा रही सबूत…
मौके पर मोबाइल क्राइम टीम और FSL टीम (Forensic Science Laboratory) को बुलाकर घटनास्थल की बारीकी से जांच कराई गई। फोरेंसिक टीमों ने सबूत जुटाए और आसपास का पूरा इलाका खंगाला। पुलिस फिलहाल इस फायरिंग और हत्या की वजह पता लगा रही है। पुलिस अभी भी फायरिंग के कारणों और संभावित आरोपी की पहचान में जुटी है।
दिल्ली में 2 जगह चाकू से गोदकर हत्या
दिल्ली में 2 अलग‑अलग जगह से चाकू से वार कर युवकों की हत्या की खबर भी आई। साउथ‑ईस्ट दिल्ली के गोविंदपुरी और नॉर्थ‑ईस्ट दिल्ली के न्यू उस्मानपुर में हुई वारदात में रोशन (23) और मोहित (25) की मौत हुई। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर कुछ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
Advertisement
गोविंदपुरी में रात 10 बजे एकता पार्क कैंप के पास चाकूबाजी की सूचना मिली। पुलिस ने रोशन को गंभीर अवस्था में पाया और एम्स ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित किया गया। डीसीपी साउथ‑ईस्ट डॉ. हेमंत तिवारी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मुख्य आरोपी अमन उर्फ बुद्ध (19) को पकड़ा गया। आरोपी ने झगड़े में रोशन के गले और पेट पर वार किया।
न्यू उस्मानपुर में भी 25 साल के मोहित को चाकू मारकर घायल किया गया। उसे जग प्रवेश चंद्र अस्पताल लाया गया, जहां उसकी मृत्यु हो गई। डीसीपी नॉर्थ‑ईस्ट आशीष मिश्रा ने बताया कि पुरानी रंजिश के चलते यह हमला हुआ और एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया, साथ ही कुछ नाबालिग भी हिरासत में लिये गये। पुलिस ने दोनों जगहों से फोरेंसिक सबूत जुटाएं और आगे की जांच की जा रही है।
Advertisement
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 15 November 2025 at 22:32 IST