अपडेटेड 15 November 2025 at 20:01 IST

कौन हैं छोटी कुमारी? जिसने भोजपुरी सुपर स्टार खेसारी लाल को छपरा सीट पर दी मात, BJP के साधारण कार्यकर्ता से MLA बनने का सफर

भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल को करारी हार का सामना करना पड़ा, उन्हें हराने वाली साधारण घर की छोटी कुमारी के बारे में जानते हैं, जिन्हें BJP को ऐतिहासिक जीत दिलवाई। लेकिन खेसारी लाल के फैंस इस बार को लेकर सदमे में हैं।

Follow : Google News Icon  
Chapra Result,  Chhoti Kumari , Khesari Lal Yadav
छोटी कुमारी/ खेसारी लाल | Image: X/@ChapraZila

Chapra Election Result 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं और कई सीटों पर हार-जीत का अंतर इतना कम रहा है कि प्रत्याशियों की अंतिम समय तक सांसें अटकी रही। छपरा सीट पर भी लोगों की नजरे बनी रही जहां NDA ने प्रचंड जीत हासिल की, ये एक हाई प्रोफाइल मुकाबला था। क्योंकि बीजेपी की 35 साल की उम्मीदवार छोटी कुमारी ने भोजपुरी सुपरस्टार और RJD उम्मीदवार खेसारी लाल यादव को 7,600 वोटों से हरा दिया।

छोटी कुमारी (BJP)- 86,845 वोट
खेसारी लाल यादव (RJD)- 79,245 वोट 

Image
PC : @ChapraZila

कौन हैं छोटी कुमारी?

छोटी कुमारी ने खेसारी लाल यादव को चुनाव हरा दिया। छोटी कुमारी, खेसारी लाल यादव की तरह लाइमलाइट में नहीं रहती हैं क्योंकि वह एक साधारण परिवार से आती हैं, जबकि खेसारी लाल यादव एक सेलिब्रिटी उम्मीदवार थे। छोटी कुमारी बीजेपी की महिला टीम में थीं और उन्होंने ग्राउंड पर काम किया।

छपरा विधानसभा सीट से बीजेपी ने सीएन गुप्ता का टिकट काटा था और जिस छोटी कुमारी पर भरोसा जताया, वह राजनीति में एकदम नई हैं। छोटी कुमारी का यह पहला विधानसभा चुनाव था। हालांकि वह इससे पहले जिला परिषद अध्यक्ष का चुनाव लड़ चुकी थी और जीत भी चुकी थीं। इसके बाद छोटी कुमारी सामाजिक सेवा में सक्रिय थीं। छोटी कुमारी को क्षेत्र में ईमानदार छवि वाली नेत्री माना जाता है और उनके खिलाफ कोई मुकदमा भी नहीं है।

PC : @Life6Vlogs

साधारण परिवार से छोटी कुमारी, सेलिब्रिटी उम्मीवार को हराया… 

छपरा से RJD के खेसारी लाल यादव को बीजेपी की छोटी कुमारी ने चुनाव में हरा दिया। खेसारी लाल यादव को छोटी कुमारी ने 7600 वोटों से हरा दिया। खेसारी को 79,245 वोट मिले। जबकि छोटी के खाते में 86,845 वोट आए। शुरुआती चरण में खेसारी को बढ़त मिलती दिखी थी, लेकिन वोटों की गिनती आगे बढ़ने के साथ ही बीजेपी उम्मीदवार ने मजबूत बढ़त बना ली।

Advertisement

हार के बाद क्या बोले खेसारी लाल 

छोटी कुमारी पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रही थीं, वह पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष और सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में सक्रिय थीं। खेसारी लाल यादव, भोजपुरी फिल्म जगत के लोकप्रिय सितारा, इस चुनाव में सेलेब्रिटी उम्मीदवार के रूप में मैदान में थे। खेसारी लाल यादव ने हार के बाद सोशल मीडिया पर लिखा- 'क्या हार में क्या जीत में, किंचित नहीं भयभीत मैं… जनता मेरे लिए सर्वोपरि है।' स्थानीय मतदाताओं ने इस परिणाम को क्षेत्रीय विकास और महिला नेतृत्व की जीत बताया। 

खेसारी लाल यादव ने कहा कि जनता हमेशा अच्छी होती है, वह कभी खराब नहीं होती है और मैं हमेशा जनता के बीच रहता हूं। खेसारी लाल यादव ने आगे कहा कि चाहे कुछ भी हो जाए, मैं हमेशा यही पर रहूंगा।

Advertisement

यह भी पढ़ें: AI Marriage: चौंकाने वाली खबर, महिला ने कर ली AI बॉयफ्रेंड से शादी

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 15 November 2025 at 20:01 IST