अपडेटेड 19 November 2025 at 21:19 IST
Delhi Pollution: दिल्ली में 62 हॉटस्पॉट की पहचान... दिल्ली सरकार प्रदूषण के खिलाफ छेड़ेगी जंग, मंत्री ने जनता से की ये अपील
दिल्ली के सबसे ज्यादा जहरीले इलाकों में से 62 हॉटस्पॉट की पहचान की गई है। मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने पूरा प्लान बताते हुए दिल्ली वालों का साथ मांगा है। जानते हैं क्या है पूरी प्लानिंग, आखिर दिल्ली से प्रदूषण कैसे कम किया जाएगा। पढ़ें...
- भारत
- 3 min read

Manjinder Singh Sirsa Plan on Delhi pollution: दिल्ली में बढ़ता वायु प्रदूषण ने टेंशन बढ़ाई हुई है। दिल्ली सरकार के पास भी एक बड़ी चुनौती है कि कैसे राष्ट्रीय राजधानी से प्रदूषण कम किया जाए, इसी कड़ी में दिल्ली सरकार ने वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए 62 नए हॉटस्पॉट मार्क किए हैं। मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने इस बारे में खुलकर बताया है।
पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि, 'धूल, निर्माण कार्य और ट्रैफिक जाम मुख्य कारण हैं।' उन्होंने बताया कि इन स्थानों पर कूड़े के ढेर, वाहन धुआं और धूल के कारण प्रदूषण तीव्र हो रहा है।
हॉटस्पॉट की पहचान कैसे की गई?
मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि 62 हॉटस्पॉट की लिस्ट तैयार की गई है, जिसमें आनंद विहार, वजीरपुर, पालम आदि शामिल हैं। हर जगह धूल नियंत्रण, कूड़ा प्रबंधन और ट्रैफिक निगरानी को लेकर कुछ अलग और खास निर्देश जारी किए गए हैं। मनजिंदर सिंह सिरसा ने बताया कि, मुख्यमंत्री के सीधे निर्देश पर सभी मंत्री अपने‑अपने क्षेत्रों में फील्ड निरीक्षण कर रहे हैं। इसके तहत निर्माण साइटों पर पानी का छिड़काव न करने या मलबे को ढकने में लाने वाले ठेकेदारों पर सख्त जुर्माना लगाया जाएगा। इसके अतिरिक्त, एंटी‑स्मॉग गन और जल छिड़काव के लिए खास टीमों का गठन किया गया है।
धूल, कूड़ा और ट्रैफिक पर कैसे दिया जा रहा ध्यान.…
62 हॉटस्पॉट की पहचान करके उन जगहों पर खास ध्यान दिया जा रहा है कि वहां धूल नियंत्रण रहे और कूड़े का भी जल्दी निपटारा किया जाए इसके साथ ही ट्रैफिक को लेकर भी ट्रैफिक पुलिस की ज्यादा तैनाती की गई ताकी, धूल, कूड़ा और ट्रैफिक पर नियंत्रण करके प्रदूषण को कम किया जा सके। इसके लिए इस तरह ध्यान दिया जा रहा है।
धूल नियंत्रण: सभी बड़े निर्माण स्थलों पर रोजाना 2 बार जल छिड़काव अनिवार्य।
कूड़ा प्रबंधन: हॉटस्पॉट पर नियमित सफाई और कूड़े के उचित निपटान के लिए मोबाइल इकाइयां तैनात।
ट्रैफिक प्रबंधन: जाम‑प्रवण क्षेत्रों में ट्रैफिक पुलिस की अतिरिक्त तैनाती और सार्वजनिक परिवहन के विस्तार की योजना।
Advertisement
दिल्लीवासियों से सहयोग की अपील
सिरसा ने दिल्लीवासियों से सहयोग की अपील करते हुए कहा, 'प्रदूषण को हराने की यह लड़ाई सिर्फ सरकार की नहीं, हम सबकी है। यदि हम मिलकर काम करें तो स्वच्छ हवा की दिशा में बड़ा कदम उठाया जा सकता है।
दिल्ली सरकार ने अगले कुछ हफ्तों में हॉटस्पॉट पर निरंतर मॉनिटरिंग और सार्वजनिक शिकायतों के लिए ‘ग्रीन दिल्ली’ ऐप को सक्रिय करने की घोषणा की है। साथ ही, वायु गुणवत्ता सुधार के लिए 25 बिंदु योजना के तहत अतिरिक्त 200 जल छिड़काव टैंकर और 70 इलेक्ट्रिक लिटर पिकर तैनात किए जाएंगे।
Advertisement
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 19 November 2025 at 21:19 IST