अपडेटेड 19 November 2025 at 18:57 IST

BREAKING: लॉरेंस के भाई अनमोल बिश्नोई को मिली 11 दिन की NIA कस्टडी, बाबा सिद्दीकी हत्याकांड समेत कई मामलों में है वांडेट

गैंगस्टर लॉरेंस के भाई अनमोल बिश्नोई पर बाबा सिद्दीकी हत्याकांड समेत कई मामले दर्ज हैं। अनमोल को अमेरिका से प्रत्यर्पण के बाद दिल्ली लाया गया है। IGI एयरपोर्ट पर उतरते ही उसे कोर्ट में पेश किया गया। जहां उसे 11 दिनों के लिए NIA रिमांड पर भेज दिया गया है।

Follow : Google News Icon  
lawrence brother anmol bishnoi nia custody
lawrence brother anmol bishnoi nia custody | Image: Republic

Anmol Bishnoi Lawrence Brother: गैंगस्टर लॉरेंस के भाई अनमोल बिश्नोई को अमेरिका से दिल्ली लाया जा चुका है, जहां से उसे पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया। पेशी के बाद उसे 11 दिनों के लिए NIA कस्टडी में भेज दिया गया है। अनमोल बिश्नोई पर बाबा सिद्दीकी की हत्या से लेकर सलमान खान के घर पर गोलीबारी की साजिश के अलावा अन्य कई गंभीर आरोप है। अमोल काफी दिनों से फर्जी दस्तावेजों पर अमेरिका में रहता था और इसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी किया गया था।

गैंगस्टर नेटवर्क, फंडिंग चैन और विदेश से होने वाली आपराधिक गतिविधियों की गहराई से जांच करने के लिए  NIA ने 11 दिनों के लिए अनमोल को कस्टडी में लिया है। NIA ने पटियाला हाउस कोर्ट में दलील दी थी कि अनमोल पर 35 लोगों की हत्या का आरोप है, जिसके बाद कोर्ट ने 11 दिन की रिमांड के लिए मंजूरी दे दी।

हत्या और अपहरण के मामले हैं दर्ज

खबरों के अनुसार अनमोल बिश्नोई के ऊपर ऊपर 30 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें से अधिकतर मामले राजस्थान में दर्ज है। इसके ऊपर फिरौती, हत्या का प्रयास, धमकी, अपहरण और हत्या करने जैसे कई गंभीर आरोप दर्ज हैं। आपको बता दें कि अनमोल का बड़ा भाई लॉरेंस बिश्नोई गुजरात के साबरमती जेल में बंद है।

18 नवंबर को US से कर दिया गया था निष्कासित

प्राप्त खबरों के अनुसार अनमोल बिश्नोई को 18 नवंबर को ही अमेरिका से निष्कासित कर दिया था। हालांकि, अनमोल बिश्नोई को अमेरिका में फरवरी महीने में ही हिरासत में लिया गया था। अनमोल बिश्नोई को यूएस इमिग्रेशन डिपार्टमेंट की कार्रवाई के दौरान पकड़ा गया था।

Advertisement

बाबा सिद्दीकी और सिद्धू मूसेवाला की हत्या का आरोप

गौरतलब है कि 12 अक्टूबर 2024 को रात करीब साढ़े 9 बजे के आसपास एनसीपी के नेता और पूर्व विधायक रहे बाबा सिद्दीकी की हत्या कर दी गई थी। इस हत्या में अनमोल बिश्नोई का नाम सामने आया था। पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या में भी अनमोल का नाम आया था।

ये भी पढ़ें: BREAKING: नीतीश कुमार होंगे बिहार के नए मुख्यमंत्री, 10वीं बार लेंगे CM पद की शपथ, NDA विधायक दल की बैठक में लगी मुहर

Advertisement

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 19 November 2025 at 18:43 IST