अपडेटेड 28 August 2025 at 07:03 IST

Delhi: दिल्ली पुलिस को मिली बड़ी सफलता, एनकाउंटर के बाद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के मोस्ट वांटेड दो गुर्गे गिरफ्तार; हथियार बरामद

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मुठभेड़ के बाद कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग के दो मोस्ट वांटेड बदमाशों को गिरफ्तार किया है। बीती रात न्यू अशोक नगर इलाके में यह मुठभेड़ हुई।

Follow : Google News Icon  
Gangster Lawrence Bishnoi
एनकाउंटर के बाद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के मोस्ट वांटेड दो गुर्गे गिरफ्तार | Image: ANI

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को बड़ी सफलता हाथ लगी है। बीती रात न्यू अशोक नगर इलाके में मुठभेड़ के बाद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के मोस्ट वांटेड दो गुर्गे को गिरफ्तार कर लिया गया है। सूत्रों के अनुसार, ये दोनों बदमाश किसी बड़े आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। दोनों बदमाशों के पास से हथियार भी बरामद हुए हैं।


दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मुठभेड़ के बाद कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग के दो मोस्ट वांटेड बदमाशों को गिरफ्तार किया है। ये दोनों मोस्ट वांटेड किसी बड़े आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। पुलिस को दिल्ली में इनकी मौजूदगी की गुप्त सुचना मिली थी, इसके बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने अपना ऑपरेशन शुरू किया। पुलिस के बिछाये जाल में दोनों बदमाश में फंस गए।

लॉरेंस गैंग के दो मोस्ट वांटेड गिरफ्तार

दिल्ली के न्यू अशोक नगर इलाके में देर रात मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लगी है। गिरफ्तार किए गए दोनों बदमाश एक मामले में वांटेड चल रहे थे, सूत्रों के मुताबिक दोनो बदमाश गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े हुए हैं। फिलहाल दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल दोनों बदमाशों से पूछताछ कर रही है और इनके अन्य साथियों के बारे में पता लगा रही है। साथ ही यह भी पता करने में जुटी है कि दिल्ली में किस वारदात को अंजाम देने आए थे। बदमाशों के पास से मिले हथियारों का सोर्स भी पता लगाया जा रहा है।

दिल्ली पुलिस को मिली सफलता

बता दें कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग लंबे समय से कई अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने में लिप्त रहा है। दिल्ली पुलिस इस गैंग के नेटवर्क को तोड़ने के लिए लगातार कोशिश कर रही है। इस गिरफ्तारी को पुलिस की एक बड़ी सफलता माना जा रहा है। इससे पहले 22 अगस्त को भी यूपी STF और नई मंडी पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन में कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शार्पशूटर रवि उर्फ रवि दौराला को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया था। रवि पर मुजफ्फरनगर पुलिस ने 1 लाख और दिल्ली पुलिस ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।

Advertisement

यह भी पढ़ें: दिल्ली में मानव तस्करी का खुलासा, 2 साल में 500 से अधिक लोगों को बेचा

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 28 August 2025 at 06:57 IST