अपडेटेड 27 July 2024 at 18:06 IST
दिल्ली पुलिस पर CBI की नकेल, रेड में कई इंस्पेक्टर रिश्वत लेते गिरफ्तार; जनवरी से जुलाई तक टाइमलाइन
Delhi News: दिल्ली पुलिस पर CBI की नकेल कसती जा रही है।
- भारत
- 2 min read

New Delhi: दिल्ली पुलिस पर CBI की नकेल कसती जा रही है। पिछले कुछ महीनों से लगातार कई पुलिसकर्मियों को भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है।
ताजा मामले में, 27 जुलाई को भी CBI ने दिल्ली पुलिस के एक ASI को 40 हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि ASI ने गाड़ी छोड़ने की एवज में रकम मांगी थी।
पूरी टाइलाइन
जनवरी 2024- 2 पुलिसकर्मी गिरफतार किए गए जबकि एक के खिलाफ जबरन उगाही का मामला दर्ज किया गया।
फरवरी 2024- नंदनगरी और जामिया नगर थाने से 2 पुलिसकर्मियों को घूस लेते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार किया गया।
Advertisement
मार्च 2024- वेलकम पुलिस स्टेशन के एक पुलिसकर्मी को बस ऑपरेटरों से उगाही करते हुए पकड़ा गया।
मई 2024- हेड कांस्टेबल को कंस्ट्रक्शन की परमिशन देने की एवज में 10 हजार रुपये की घूस लेते पकड़ा गया।
Advertisement
जून 2024- छावला पुलिस स्टेशन का एक पुलिसकर्मी घूस लेते हुए गिरफ्तार किया गया। दक्षिणी-पश्चिमी दिल्ली के 5 पुलिसकर्मियों को शराब तस्करों से पैसे ऐंठने और उनके अपहरण के आरोप में गिरफ्तार किया गया। शाहदरा में तैनात एक पुलिसवाले को घूस लेते पकड़ा गया।
जुलाई 2024- सरिता विहार थाने के एक सब इंस्पेक्टर और असिस्टेन्ट सब इंस्पेक्टर को सीबीआई ने घूस लेते हुए गिरफ्तार किया। पटपड़गंज थाने के 2 पुलिसकर्मी एक महिला से पैसे लेते हुए पकड़े गए। हौजखास थाने का एक सब इंस्पेक्टर ढाई लाख रुपये की घूस लेता पकड़ा गया।
आपको बता दें कि 26 जुलाई को भी द्वारका सेक्टर 23 पुलिस स्टेशन के एक सब इंस्पेक्टर और असिस्टेन्ट सब इंस्पेक्टर को घूस लेते सीबीआई ने गिरफ्तार किया था। सूत्रों की मानें तो शनिवार सुबह दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने जोन 2 यानी साउथ दिल्ली, साउथ वेस्ट, साउथ ईस्ट, आउटर दिल्ली, नई दिल्ली और वेस्ट दिल्ली के अधिकारियों को तलब कर मीटिंग भी की है।
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 27 July 2024 at 18:06 IST